लखीसराय जिले के तेतरहाट थाना के अतंर्गत शरमा गांव मे रात्रि जमीनी विवाद में मॉ और बेटे को अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दिया जबकि घायल पुुत्र को पटना रेफर किया गया है। मामले को लेकर पुलिस जांच मे जुटी है।
बिहार के लखीसराय में रात्रि पूर्व से जमीनी विवाद में अपराधियों ने रात्रि को स्0 उमेश सिंह की पत्नी उषा देवी और इनके पुत्र राहुल कुमार पर जानलेवा हमला किया गया है जिसमें मॉ और बेटे को गोली लगी है हालांकि अस्पताल जाने के क्रम में ही मॉ उषा देवी की मौत हो गई तो दुसरे बेटे राहुल को चिकित्सको ने बेहतर ईलाज को लेकर पटना पीएमसीएच भेजा गया है। इस संबध में मृतक उषा देवी के पुत्र गुलशन कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद चल रहा था जिसमें मिलन सिंह के पुत्र रोशन गुप्ता, भुपेन्द्र गुप्ता राजीव कुमार, दीपक कुमार के अलावे अन्य लोग घर को खाली करने के कारण गोलीबारी की है ।
इस संबध में लखीसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि लखीसराय के तेतरहाट थाना के अतंर्गत जमीनी विवाद को लेकर गोली चली है जिसमें स्व. उमेश सिंह की पत्नी उषादेवी और इनके पुत्र राहुल कुमार को गोली लगी है। इस घटना में उषा देवी की मौत हो गई जबकि इनके पुत्र राहुल के पैर मे गोली लगी घायल अवस्था में पटना ईलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। घायल परिवार बालो का कहना है कि कबैया निवासी कोई भूपेन्द्र गुप्ता है जिससे पुरानी जमीनी विवाद चल रहा था इसी को लेकर घटना घटी लेकिन जबतक साक्ष्य या कोई विस्तुत मृतक परिवार की ओर से आवेदन नहीं आता तो कुछ कहना उचित नहीं , जांच के बाद ही कार्रवाई निश्चित रूप ये होगी जो भी दोषी पाया जाएगा जेल भेजा जाएगा।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित