November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

मंजिल करीब हो और गुरू गुरूदक्षणा पर ना निर्भर हो तो सबकुछ संभव

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के चानन प्रखंड अतंर्गत चुरामन बीघा गांव निवासी बिट्टू पटेल के द्वारा अग्नि सेवा में जाने वाले दर्जनों युवकों को कील नदी के रेउठा गांव के पास हर दिन हर


सुवह मैदान में दर्जनों युवक को निशुल्क सेवा देकर शिक्षा की ओर ले जा रहे हैं जिसमें युवक को दौड़, लंबी कूद हाई जंपिंग तथा अन्य तरह का ट्रेनिंग अपने ओर से दे रहे हैं जिसमें दर्जनों युवक प्रत्येक दिन अपने फिटनेस का ट्रेनिंग लेते हैं जिसमें गोपालपुर मननपुर, चुरामन बीघा, रेउटा आदि गांवों के दर्जनों युवक हिस्सा लेते हैं । वही इस कड़ी में प्रतियोगिता खिलाडी ने इस संबंध में बिट्टू पटेल ने बताया कि चानन प्रखंड में युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है सिर्फ उसे मार्गदर्शन देकर आगे बढ़ाने का जरूरत है उन्होंने कहा कि यहां के स्थानीय युवकों को देश सेवा करने की काफी ललक है जिसको लेकर यहां के दर्जनों युवक प्रत्येक दिन नदी किनारे आकर अग्नि वीरों में बिहार पुलिस, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीआई एन, एसएसबी, में भर्ती को लेकर पुरजोर ढंग से तैयारी करते हैं । उन्होंने यह भी कहा कि कुछ सामानों की कमी थी जिसे प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनेश यादव के सहयोग से पूरा कर दिया गया और जरूरत पड़ने पर सहयोग करने की बात भी कही है जबकि इस कदम से बच्चो को काफी प्रोत्साहत मिलेगा।