लखीसराय के पिपरिया थाना के मुडवरिया गांव में पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियो के साथ साथ मिनी फैक्ट्री का उद्रभेदन किया है जिसमें दो महिला समेत तीन लोग हिरासत में लिया गया है
लखीसराय जिले के पुलिस कप्तान पंकज कुमार को देर रात्रि करीबन दो बजकर तीस मिनट में गुप्त सूचना मिला था कि झांरखड की बड़ी खेफ शराब को मननपुर रेलवे स्टेशन पर उतरेगा इसी सूचना पर चानन थाना अध्यक्ष रूबीकांत कश्यप के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए गठित दलो ंने रात्रि को सत्यापन कार्रवाई में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया जिसके बाद से मिली जानकारी के अनुसार पिपरिया के मुडवरिया गांव में छापेमारी की जहां से सबिना खातुन पति मो रसीद अंसारी, मुनेश खातुन पति ईशाक शेख दोनो साकिन न्यू कॉलोनी पोखर तल्ला मिहिजाम जिला जामताड़ा, मो आफताब पेसर मो अफजल साकिन वृन्दावन, रामजी यादव पेसर महेन्द्र यादव साकिन गोहरी देवनगर दोनो थाना किउल जिला लखीसराय और राजेश यादव पिता जालो यादव साकिन मुडबरिया थाना पिपरिया जिला लखीसराय को गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से ऑफिसर ज्यावइस, डीलक्स भिस्की 17 लीटर 460 मि0ली विदेशी शराब ऑफिसर ज्वाइस डीलक्स भिस्की 154 पीस खाली फुटी पैक तथा एक लोहे का जे.टी.सी हाट सेलर इलेक्ट्रोनिक मशीन के अलावा रेपर को बरामद किया है।
इस संबध में लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि रात्रि को सूचना मिला था कि झांरखड से एक शराब की बड़ी खेफ दियारा के मुडवरिया गांव पहॅुचेगी इसी सूचना के आधार पर चानन एसएचओ के नेतृत्व में टीम गठित कि गई जिसके बाद अनुसधान क्रम में उपयुक्त दो महिला सबिना और मुनेश खातुन इसके अलावे मो अफताब, रामजी और राजेश यादव को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास शराब लेबल, एक लेबल साटने बाला इलेट्रॉनिक मशीन के अलावे फुटी शराब, विदेशी शराब बरामद किया गया है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित