लखीसराय जिले के चानन थाना के अंतर्गत लक्ष्मीनिया ग्राम में अवैध बालू उठाव को लेकर लखीसराय के वरिय अधिकारियों ने अपनी दिलचस्पी दिखाई है जबकि इसके पहले पैसे के बल पर मिली भगत से अवैध बालू का उठाव होता रहा है और आज भी अपनी खाना पुर्ति को लेकर यह अभियान चलाया गया है। जहां कि खनन विभाग एवं चानन पुलिस द्वारा छापेमारी के दौरान लक्ष्मीनिया के रास्ते में बड़ी मात्रा में बालू उठाते हुए कुछ वाहन को जप्त किया है।
वही जप्त किए गये वाहन को पुलिस एक सुरक्षित स्थान पर रखवाया है इस दौरान एक अवैध बालू लोड ट्रैक्टर को भी जप्त किया है । आपको बता दे कि खनन पदाधिकारी रणधीर कुमार ने बताया कि कार्यवाही करते हुए 10 ट्रैक्टर अवैध बालू लोड जप्त किया गय है
इसके अलावे बालू उठाने बाला डंपिंग हिरासत में लिया गया है जिसकी चर्चाओं पर गौर करें तो अस्थाई पुलिस की मिलीभगत से क्यूल नदी से रात के अंधेरे में प्रत्येक दिन 40 से 50 ट्रैक्टर क्यूल नदी के विभिन्न घाटों से बालू अवैध निकालकर विभिन्न स्थानों पर डंप कर पीपर में लोड कर बाहर भेजा जाता है जिससे सरकार को लाखों की राजस्व की क्षति होती है सूत्रों पर यकीन करें तो बालू डंपिंग लक्ष्मीनिया बडारे कुंदर, मानपुर बगीचा के बगल में गगटिया घाट, चुरामन बीघा, नहर भट्ठा टांग के निकट आदि जगहों पर नदी से बालू उठाकर डंप किया जाता हैं टेंपो बालू के बालू माफियाओं के द्वारा रात में दूसरे स्थान पर भेजा जाता है वही खनन पदाधिकारी रणधीर कुमार ने बताया कि बालू जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभांरभ
पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज कईयो ने किया नामांकन
ग्यारह हजार तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत