October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

एसएसबी कैम्प कजरा में आयोजित इंटर बटालियन क्रिकेट कम्पिटिशन का उद्घाटन

Ben News 24 Live

एसएसबी कैम्प कजरा में आयोजित इंटर बटालियन क्रिकेट कम्पिटिशन का उद्घाटन मुख्यतिथि एसएसबी 32 बी बटालियन के कमांडेंट ललित कुमार ने बल्ले से गेंद पर प्रहार कर किया।टूर्नामेंट के उद्घाटन के पश्चात कमांडेंट श्री कुमार ने एसएसबी की सभी पांचो टीमों के खिलाडियों तथा दर्शकों को सम्बोधित करते हुए स्पोर्ट्स को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की अपील की।टूर्नामेंट के पहले मैच में एसएसबी दुमका की 35 बी बटालियन ने जमुई की 16 बी बटालियन को 3 विकेट से मात देकर टूर्नामेंट के अगले चक्र में प्रवेश किया।टॉउस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएसबी जमुई की टीम ने निर्धारित 15 ओवर के मैच में 4 विकेट खोकर 96 रनो का स्कोर खड़ा किया।97 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएसबी दुमका की टीम ने अपने 7 विकेट खोकर 14 बे ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।वही एसएसबी गया और एसएसबी रांची के बीच खेले गए दूसरे मैच में एसएसबी रांची ने एसएसबी गया को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट के अगले चक्र में जगह बनाई।टॉउस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गया की टीम ने 8 विकेट खोकर 94 बे रनो का स्कोर खड़ा किया।95 बे रनो का आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी राँची की टीम ने केवल 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।मैच में पूरी विधि व्यवस्था के संचालन में एसएसबी कजरा के सहायक कमांडेंट शिवम मिश्रा,इंस्पेक्टर ऋतुराज एवं अरविन्द कुमार तथा पुरी यूनिट तत्पर नज़र आई वहीं अमपायर की भूमिका में राकेश शर्मा एवं रंजीत कुमार स्कोरर की भूमिका में एस सुरेश एवं अजय पांडे तथा कमेंटर की भूमिका में अमरजीत कुमार एवं संतोष कुमार रहे।