जहानाबाद। जिले के नगर परिषद क्षेत्र जहानाबाद के वार्ड संख्या 28 से वार्ड पार्षद उम्मीदवार चंद्रशेखर मिस्त्री ने अपना नामांकन अनुमंडल पदाधिकारी शाह निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष किया। नामांकन के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से स्वागत किया और उनके समर्थन में जिंदाबाद के नारे लगाए। नामांकन के बाद मीडिया से खास बातचीत में वार्ड पार्षद उम्मीदवार चंद्रशेखर मिस्त्री ने कहा कि हमारे क्षेत्र में बहुत सारी कन्या है उसे दूर करना हमारी प्राथमिकता होगी । उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में सड़कों पर कचड़ा और पानी ही दिखता है लेकिन निवर्तमान वार्ड पार्षद ने कोई ठोस पहल नहीं की। जनता हमें अपना आशीर्वाद देगी और अपने वार्ड क्षेत्र के हर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर दूर करूंगा। उन्होंने कहा कि वार्ड क्षेत्र के अंदर एरकी सड़क मार्ग पर हमेशा कचड़ा और गंदे पानी से होकर आम लोग गुजरते हैं। लेकिन अब तक कोई ठोस पहल स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा नहीं की गई।
More Stories
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक
जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन