September 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

जहानाबाद नगर परिषद , मखदुमपुर नगर , घोसी नगर , काको नगर के आम चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू।

Ben News 24 Live

जहानाबाद जिले के जहानाबाद नगर परिषद , मखदुमपुर नगर पंचायत , घोसी नगर पंचायत , काको नगर पंचायत के आम चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू। जहानाबाद। जिले के जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र के 33 वार्ड , नगर पंचायत घोसी 20 वार्ड , मखदुमपुर नगर पंचायत में 19 और काको नगर पंचायत मैं 16 वार्ड के वार्ड पार्षद और चारों नगर पंचायत और नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के आम चुनाव को लेकर जिला पदाधिकारी रिची पांडे द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई। जिला पदाधिकारी रिची पांडे और पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर कहा कि इन सभी नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। आम जनों और प्रत्याशियों से जिला प्रशासन अपील करती है कि आदर्श आचार संहिता का पालन करें ताकि आम चुनाव शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण में संपन्न कराया जा सके। जिला पदाधिकारी ने कहा कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित किया जा रहा है पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल चुनाव को लेकर तैनात किए जाएंगे ताकि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जा सके। पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन ने कहा कि नगर परिषद और नगर पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी। जहानाबाद जिले में 88 वार्ड में चुनाव होने हैं। कुल मतदाता 153739 है। इस मौके पर उप विकास आयुक्त परितोष कुमार एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद थे