September 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

ढाबा में घुसकर आबकारी विभाग की पुलिस ने ग्राहकों के साथ की अभद्र व्यवहार।

Ben News 24 Live

जहानाबाद। जिले के एनएच 110 के कसमा गांव के समीप बना कान्हा ढाबा पर आबकारी विभाग की टीम शराब जांच करने को लेकर पहुंची थी। लेकिन अब कार्य विभाग के अधिकारी और पुलिस कर्मियों द्वारा कान्हा ढाबा में किसी प्रकार की कोई शराब के मामले में कुछ नहीं मिला और ना ही कोई शराब पीने वाले नजर आए। बस क्या था आबकारी विभाग की पुलिस ने खाना खा रहे हैं ग्राहक को ही थप्पड़ जड़ दिए ऐसी आरोप कान्हा ढाबा के मालिक दीपू कुमार लगा रहे हैं। हालांकि इस समय या घटना घटी उसका कुछ वीडियो भी होटल कर्मियों द्वारा बना लिया गया। वीडियो में किस तरह से पुलिसकर्मियों के साथ बक झक हो रही है यह भी सुना जा सकता है। इस मामले का वीडियो बनता देख आबकारी विभाग के अधिकारी ने भी अपने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरु कर दी। आबकारी विभाग के ऊपर होटल संचालक ने कई तरह के आरोप लगाए हैं जो आप सुन सकते हैं। इधर पुलिस के थप्पड़ से पीड़ित युवक सुमन कुमार ने अपने साथ आप बीती घटना के बारे में भी बताएं। पीड़ित युवक सुमन कुमार ने बताया कि पुलिस के जाने के बाद मैं अपना इलाज जहानाबाद सदर अस्पताल में कराया और इस मामले की जांच कर पुलिस पर कार्रवाई की मांग की है। इधर होटल संचालक दीपू कुमार इस पूरे मामले को लेकर जिले के वरीय अधिकारी को सूचना देने की बात कही। अब देखना होगा कि इस पूरे मामले पर जिले के वरीय पदाधिकारी जांच कर क्या कार्रवाई करते हैं। ताकि पुलिस पर जो आरोप लगा है वह आम पब्लिक में मैसेज आना ठीक नहीं कहा जा सकता।