September 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

कृषि टास्क फोर्स की डीएम ने की बैठक

Ben News 24 Live

जहानाबाद । जिले के जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मौसम एवं फसल स्थिति, उर्वरक, अनावृष्टि से आच्छादन की स्थिति, डीजल अनुदान, फसल- क्षति, पशुपालन, उद्यान, विद्युत, सिंचाई, हर खेत को पानी, खेत में जल संचयन आदि योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की गई तथा सामयिक निर्देश दिए गए तथा बैठक में मुख्य रूप से खरीफ फसलों के आच्छादन, सिंचाई व्यवस्था तथा सम्मलित विभागों के कार्यो की समीक्षा तथा परस्पर समन्वय स्थापित कर कृषि कार्यो में सहुलियत तथा प्रगति का निदेश जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा दिया गया तथा जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्षा अच्छी नहीं होने के कारण जिले में धान फसल का आच्छादन मात्र 72% हुआ है जिसमें जहानाबाद एवं काको प्रखण्ड के सर्वाधिक 82% तक तथा मोदनगंज में सबसे कम 59% तक ही धान फसल की रोपनी हुई है। अनावृष्टि और कम रोपनी के कारण खाली पड़े खेतों में वैकल्पिक फसलों को लगाने हेतु जिले को आकस्मिक फसल योजना के तहत मक्का के 84.96 क्विं0, अरहर के 50.00 क्विं0 एवं मटर के 114.88 क्विं0 कुल 249.84 क्विंटल बीज जिले को प्राप्त हुआ है, जिनका वितरण BRBN App के माध्यम से स्थानीय कृषकों को निःशुल्क दिया जा रहा है। जिले में कुल 308 नलकूपों में से बन्द पड़े नलकूपों में से लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि 308 में से 142 नलकूप चालू है, जिससे सुखाड़ के समय 520.25 हे0 क्षेत्र के पटवन में राहत मिली है। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले को गया/फतुहाँ रेक से एक-दो दिनों में कुल 700 मे0 टन यूरिया और मिलने की संभावना है, जिससे धान्य फसलों में उपरिवेशन हेतु पर्याप्त उर्वरक जिले को प्राप्त हो सकेगा। जिले में उर्वरकों की कमी नहीं है तथा विभिन्न खुदरा प्रतिष्ठानों के PoS/भंडार में 1316.00 मे0टन यूरिया है। कृषक बन्धु अनुशंसित मात्रा में खाद का प्रयोग अपने खेतों में फसल अनुसार करें इसके लिए जागरूकता फैलाने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया गया। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अभी भी उर्वरक विभिन्न उर्वरक प्रतिष्ठानों में है, जिनका बिक्री निर्धारित मूल्य पर PoS मशीन के माध्यम से किया जा रहा है लेकिन वर्षा की कमी के कारण फसल आच्छादन अपेक्षाकृत काफी कम हुआ है। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उर्वरक बिक्री में 109 प्रतिष्ठानों की जाँचोपरान्त अनियमितता मिलने पर 4 प्रतिष्ठानों का लाईसेंस रदद् तथा 03 प्रतिष्ठानों से कारण पृच्छा की गई है। निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, डी0डी0एम0 नाबार्ड, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई, उदेरास्थान सिंचाई परियोजना, विद्युत/ नलकूप/ जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक निदेशक, उद्यान, उप परियोजना निदेशक, आत्मा तथा अन्य पदाधिकारीगण सम्मिलित हुए।