October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

कजरा और जन सहभागिता मँच सूर्यगढ़ा के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक दिवस

Ben News 24 Live

वो आप ही हैं जो न्यूटरन और आइंस्टाइन पैदा करने की क्षमता रखते हैं।उक्त बातें मुख्यतिथि के तौर पर शामिल स्थापना के जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार ने एस एस बी कजरा और जन सहभागिता मँच सूर्यगढ़ा के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक दिवस पर अरमा ग्राम स्थित जयप्रकाश आश्रम भवन परिसर में सोमवार शाम आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों छात्रों और अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कही।बिशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल ने ए एस पी मोतीलाल ने कहा कि केवल और केवल शिक्षा ही वो अस्त्र है जो हमारे समाज राष्ट्र और पूरे विश्व की दिशा और दशा तय कर सकता है।उन्होंने शिक्षा के महत्व पर विस्तृत चर्चा की।कार्यक्रम में शामिल सूर्यगढ़ा के इंस्पेक्टर विजय शंकर प्रसाद चैंबर ऑफ कामर्स सूर्यगढ़ा इकाई के पूर्व अध्यक्ष सह सामाजिक राजनैतिक कार्यकर्ता रवीशंकर प्रसाद सिंह एवं जिला मुखिया संघ के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश साह ने आयोजन में उपस्थित लोगों के समक्ष शिक्षा के महत्व एवं एक शिक्षक से देश के राष्ट्रपति जैसे सर्बोच्च संवैधानिक पद पर आसीन होने वाले राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जीवन वृतांत पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।कार्यक्रम के दौरान कजरा व सूर्यगढ़ा शिक्षांचल के कुल 11 विद्यालय प्रधान को छात्रों एवं अभिभावकों की अवधारणा पर स्मृति चिन्ह एवं तिरंगा पटका भेंट कर सम्मानित किया गया।जिसमें मध्यविद्यालय मानिकपुर के विद्यालय प्रधान श्री प्रसाद महतो,उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय लहसोरबा डॉ मिथलेश कुमार,उत्क्रमित मध्यविद्यालय चम्पांगर के विनोद कुमार सिंह,कन्या मध्यविद्यालय सूर्यगढ़ा के मनोज कुमार सिंह,प्राथमिक विद्यालय सीतारामपुर के विजय कुमार,कन्या मध्यविद्यालय नरोत्तमपुर के विमल कुमार हिमांशू,परियोजना बालिका विद्यालय के संजय कुमार सिंह,प्राथमिक विद्यालय योगपुर के मदन दास,उत्क्रमित मध्यविद्यालय के उमेश नारायण महतो,कस्तूरबा बालिका विद्यालय की प्रभारी वार्डन नीतू कुमारी तथा मध्यविद्यालय मानूचक से सेवानिवृत विद्यालय प्रधान गृषि कुमारी को मुख़ातिथि डीपीओ स्थापना श्री कुमार एवं विशिष्ट अतिथि ए एस पी श्री लाल के हाथों स्मृति चिन्ह एवं अंगबस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।वहीं निजी विद्यालय सेंटरल स्कूल सूर्यगढ़ा के संस्थापक मुकेश कुमार मिश्रा एवं एबीडीएवी कजरा के संस्थापक अजय मंडल को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान अपनी कलम के बूते मैरिट के आधार पर नवचयनित दरोगा स्वेता भारती की अनुपस्थिति में उनके पिता सुरेंद्र प्रसाद मेहता एवं सूर्यगढ़ा की प्रगति राठौर को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया।वहीं अरमा गाँव से निकल शिक्षा के क्षेत्र में ख्याती अर्जित करने वाले एचीवर पॉइंट मुंगेर एवं भागलपुर के संस्थापक को मुख्यतिथि के हाथों सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन जन सहभागिता मँच के संस्थापक अमरजीत कुमार कक्कू ने किया तथा आयोजन की सफलता को लेकर एस एस बी कजरा की 32वी बटालियन के इंस्पेक्टर के साथ एस एस बी कजरा की पुरी यूनिट जनसहभागिता मँच के सदस्य रमन कुमार सिंह संजय कुमार बिंद अरविन्द पासवान अमित बिंद नुनूलाल पासवान प्रमोद कुमार झुन्नू साहिल कुमार सत्यम सुजीत मंडल सिंटू राम आदि कई लोग प्रयासरत रहे।कार्यक्रम में दर्जनों शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के अलावे सेवानिवृत सरकारी कर्मी सूर्यनारायण पंडित,विमल मंडल,गिरिजा मंडल,जोगेंद्र फ़ौजी पंचायत के उपमुखिया विजय कुमार उर्फ़ गुलो मंडल एवं महेश पांडे सहित कई अन्य बुध्दिजीवी एवं शिक्षाप्रेमी शामिल थे