लखीसराय जिले के पुलिस अधीक्षक कप्तान पंकज कुमार के आदेश निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) मोती लाल के देखरेख में एसएसबी जवान 32 वीं बटालियन के कंमाडर शिवम कुमार के द्धारा जिले के घोर नक्सल प्रभावित कजरा के राजघाट कोल और पीरीबाजार थाना के मधुरी कोड़ासी क्षेत्र में सामाज के कई बुद्धजीवियों को बुलाकर जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सामुदायिक पुलिसिंग के समन्वय बनाने एवं उग्रवाद के विरूद्व मुख्धारा मे जुटने को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस संबध में विशेष जानकारी देते हुए नक्सल प्रभावित इलाके 32 वटालियन कमांडर शिवम कुमार ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र जहॉ अशिाक्षित एवं गरीब गुरूबा आम जनता सीधे साधे लोगों को तरह तरह का प्रलोभन एवं बलप्रयोग द्वारा नक्सलवाद संगठन मे शामिल किए जाने की सूचना पर इसके विरूद्व नुक्कड नाटक के माध्यम से भटके हुए लोगो को सामाज की मुख्य धारा में लाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस मौके पर जन प्रतिनिधि, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0, लखीसराय, कजार थानाध्यक्ष की मौजूदगी में करीबन 500 से अधिक गा्रमीण के बीच यह कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस नाटक के माध्यम से जो चलचित्र की प्रस्तुती की गई उसको सकारात्मक कदम को जनता ने खुबसराहा तथा उनका विश्वास प्रशासन के प्रति और अधिक बढ़ा है। इस संबध में एसएसबी कमांडर शिवम कुमार ने बताया कि हर साल इस तरह का कार्यक्रम होता है इसके अलावे बच्चो के पढ़ाई से लेकर लोगो ंकी मजदुरी तथा कार्यो दिशा बदलने को लेकर अभियान चलता है ताकि भविष्य में भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र के भटके हुए लोगो को सामाज की मुख्य धारा में लाने के लिए नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहेगा।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित