October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

सामाज में व्याप्त बुराईयो एवं उग्रवाद के विरूद्व नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे एवं अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), लखीसराय के नेत्व्य मे जिले के घोर नक्सल प्रभावित थाना कजरा के राजघाटकोल तथा पीरीबाजार थाना के मधुरी कोड़ासी क्षेत्र के सामुदायिक पुलिसिंग के अन्तर्गत सामाज में व्याप्त बुराईयों एवं उग्रवाद के विरूद्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस संबध में विशेष जानकारी देते हुए नक्सल प्रभावित इलाके के एएसपी अभियान मोतीलाल ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र जहॉ अशिाक्षित एवं गरीब जनता को प्रलोभन एवं बलप्रयोग द्वारा नक्सलवाद संगठन मे शामिल किया जा रहा है इसके विरूद्व के माध्यम से इन भटके हुए लोगो को सामाज की मुख्य धारा में लाने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर जन प्रतिनिधि के साथ-साथ पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0, लखीसराय, थानाध्यक्ष-कजरा संतोष कुमार के अलावा लगभग 500 गा्रमीण लोग भी शामिल हुए।लखीसराय पुलिस के इस सकारात्मक कदम को जनता ने खुबसराहा तथा उनका विश्वास प्रशासन के प्रति बढ़ा है। पुलिस अधीक्षक, लखीसराय के द्वारा यह बताया गया कि भविष्य में भी नक्सल प्रभावित क्षेत्र के भटके हुए लोगो को सामाज की मुख्य धारा में लाने के लिए नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहेगा। इस कार्यक्रम पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), लखीसराय के द्वारा यह बताया गया कि अब वो समय आ गया है कि अब यहां विकास की धारा बहेगी, जिला एडमिन और पुलिस के सहयोग से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों मे स्कूल, अस्पताल, जनसंचार, सड़क, कृषि के क्षेत्र में विकास की गाथा लिखी जानी शुरू हो गयी है। यहां के भोली-भाली जनता अब नक्सल वारदात से उब चुकी है, वो इसे जड़ से खत्म करने को आतुर है जिसमें उनका सहयोग भी
काबिल-ए-तारीफ है।