लखीसराय जिले के पीरी बाजार अंतर्गत पिछले 23 अगस्त के दिन विवेकांनद रेडिेशियल एकडैमी के संचालक विराट के लापता होने की सूचना पर एफआईआर पीरी बाजार मे दर्ज किया गया है जिसमें पुलिस ने अनुसंधान कर्म दो लोगो को किया गिरफ्तार। पुछताछ के बाद मर्डर की बात की स्वीकार कर पुलिस को दी जानकारी।
लखीसराय जिले के पीरीबाजार थाना में विवेकांनद रेजिडेशियल एकडेमी के संचलाक विराट आर्यन की गुमशुदकी की रिपोर्ट परिजनो ंने थाने में लिखाई थी जिसके अनुसंधन मे लखीसराय एएसपी सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सैयद इमरान मसूद अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को संबोधित को बताया कि लखीसराय जिले के पीरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत विवेकानंद रेजिडेंशियल अकैडमी के संचालक विराट आर्यन कुमार उर्फ सोनू कुमार बीते 23 अगस्त से लापता थे तथा जिसको लेकर उनके परिजनों के द्वारा स्थानीय पीरी बाजार थाने में आवेदन दिया गया एवं उक्त मामले का उद्भेदन को लेकर लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार के निर्देश पर लखीसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सैयद इमरान मसूद के द्वारा मामले के उद्भेदन को लेकर एक टीम गठित की गई गठित टीम में तकनीकी अनुसंधान के दौरान विराट आर्यन उर्फ सोनू कुमार की जानकारी मिली कि वह शादीशुदा था तथा जिसकी उसकी अपनी पत्नी से अनबन हो गई थी और अपहृत विराट आर्यन सोनू कुमार से उसकी पत्नी अलग रह रही थी एवं दोनों की रिश्ते की कड़वाहट को खत्म करने के इरादे से अब प्रीत की पत्नी की चचेरी बहन विराट आर्यन सोनू से बातचीत करने लगी तथा बातचीत के दौरान दोनों में प्रेम प्रसंग हो गया और दोनों एक दूसरे से मिलने लगे तथा दोनों के बीच संबंध कायम हो गया एवं इसी दौरान लड़की को ब्लैकमेल करने की नियत से विराट आर्यन उर्फ सोनू कुमार लड़की के आपत्तिजनक स्थिति में फोटो खींचकर लड़की को ब्लैकमेल करने लगा तथा जिस की जानकारी लड़की के पिता राजेश कुमार को हुई तत्पश्चात उसने अपने लड़की को डांट फटकार कर विराट आर्यन से संबंध खत्म करने को कहा जिसके बाद लड़की विराट आर्यन से अलग होना चाह रही थी लेकिन विराट आर्यन बुक सोनू लगातार लड़की को ब्लैकमेल कर रहा था जिससे लड़की और साथ में रहने लगी और शेखपुरा जीएनएम का कोर्स करने के दौरान हॉस्टल में एक पर्सनल डायरी रखने लगी और उस डायरी में अपने साथ हो रही घटनाओं के बारे में लिखने लगी तथा जिससे तंग आकर लड़की और उसके पिता के द्वारा लड़का विराट आर्य सोनू को अपने बीच से हटाने को लेकर सजने लगे रक्षाबंधन के दिन लड़की शेखपुरा से अपने घर आए तथा अपने पिता और लड़के को अपने बीच से हटाने को लेकर एक षड्यंत्र की गई तथा लड़की के मोबाइल नंबर उसके पिता राजेश कुमार ने अपने पास रख लिया और दूसरा मोबाइल लड़की को उपयोग करने के लिए एक दूसरा नंबर दे दिया गया इसके बाद लड़की शेखपुरा चली गई एवं इस दौरान लड़की के पिता राजेश कुमार ने अपने बेटी के मोबाइल के व्हाट्सएप के जरिए विराट आर्यन उर्फ सोनू को संपर्क करने का प्रयास करता रहा और 23 अगस्त को विराट आर्यन कुल लड़की के मोबाइल के व्हाट्सएप से मैसेज कर मुंगेर बुलाया गया इसके बाद से वह लापता हो गया तथा पुलिसिया अनुसंधान के दौरान लड़की की एक पर्सनल डायरी मिली है उक्त डायरी में लड़का विराट आर्यन उर्फ सोनू के द्वारा ब्लैकमेल करने की बात और हत्या करके करने कि षड़यंत्र की बात भी लिखी गई पाई गई जिसके बाद से लड़की रसीद कुमारी उस दुर्गा को हिरासत में लेकर पुलिस के द्वारा पूछताछ के दौरान उन्होंने अपनी बात स्वीकार कर ली कि विराट आर्यन को राजेश कुमार द्वारा बुलाने के बाद अपने रिश्तेदार अजीत कुमार लड़की के मामा लड़की की मां आदि के सहयोग से लड़का का हत्या कर उसकी लाश को पत्थर से बांधकर गंगा नदी में फेंक दिया गया जिसमें लड़की भी शामिल है पुलिसिया अनुसंधान में रश्मि कुमारी उस दुर्गा एवं अजीत कुमार की गिरफ्तारी की गई है जबकि छापेमारी टीम में मुख्य रूप से अवधेश कुमार पीरी बाजार थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह पीरी बाजार थाना अनामिका कुमारी कवैया ओपी शशि भूषण डीईआईयू शाखा लखीसराय कुमार गौरव शाखा लखीसराय और विभूति कुमार डी आई यू की टीम के अनसुलझी गुत्थी को सुलझा लिया गया है। लेकिन जो कमी है इन दोनों को फिर से रिमांड में लेने के बाद और जानकारी ली जाएगी।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित