जहानाबाद। जिले केजिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला कृषि टास्क फोर्स की मासिक बैठक संबंधित पदाधिकारीगण के साथ करते हुए आवश्यक निदेश दिया गया।
बैठक में जिला पदाधिकरी ने सभी पंचायतों के सभी वार्डों का नियमित रूप से निरीक्षण कर पेयजल की आपूत्र्ति कराने का निदेश कार्यपालक अभियंता, पी.एच.ई.डी. को दिया। बैठक में जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि जहाँ-जहाँ आवश्यकता है, वहाँ चापाकल अथवा संभव हो तो नल-जल का कनेक्शन देने की व्यवस्था कार्यपालक अभियंता, पी.एच.ई.डी. करेंगे। बैठक में लघु सिंचाई को निदेश दिया गया बोरिंग के माध्यम से सभी किसानों को पानी की आपूत्र्ति सुनिश्चित किया जाए, जिससे किसानों को खेती के लिए पानी उपलब्ध हो सके। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में आकास्मिक फसल योजना के तहत् कार्य योजना तैयार कर लिया गया है तथा वैकल्पिक फसलों का बीज भी विभाग से प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में खाद्य की पर्याप्त व्यवस्था है।
जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निदेश दिया कि जिले के कृषको को कृषि फिडर से विद्युत आपूत्र्ति की व्यवस्था की जाए। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि किसानों को खेती के दृष्टीकोण से विद्युत की आपूत्र्ति की जा रही है। कार्यपालक अभियंता, नलकूप विभाग द्वारा बताया गया कि नलकूप हेतु विभाग से आवंटन प्राप्त हो गया है। जिसे शीघ्र हीं संबंधित पंचायतों को हस्तातंरित कर दिया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया कि नलकूप के मरम्मती हेतु हुए व्यय राशि का स्थल सूची एवं व्यय की गई राशि का पूरा ब्यौरा पत्रचार के माध्यम से उपलब्ध कर संबंधित को राशि हस्तांतरित करना सुनिश्चित करेंगे। साथ हीं ऐसे नलकूप की सूची उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया, जिसका आवंटन नलकूप से नहीं हुआ किंतु उसका मरम्मती किया गया हो। बैठक में जिला पदाधिकारी ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पंचायत रोजगार सेवक इत्यादि को नियमित रूप से अपने-अपने प्रखंडों एवं पंचायतों का जानकारी रखने का निदेश दिया कि वहाॅ पानी की समस्या तो नहीं है और जहाॅ पानी की समस्या होगी उसकी जानकारी अविलम्ब उपलब्ध करायेंगे, ताकि किसी को भी पानी की समस्या से जूझना ना पड़े।
More Stories
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक
जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन