November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

स्वच्छ एवं सुंदर समाज के निर्माण में छात्र-छात्राओं भुमिका अहम – अमित

Ben News 24 Live


जहानाबाद । जिले के जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मखदुमपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय ढोढा में जिले के निर्वाचन आईकॉन अमित कुमार एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के कलानौर एवं सुमेरा पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक विनय कुमार एवं विकास कुमार के सहयोग से स्वच्छता, शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के निर्वाचन आईकॉन अमित कुमार ने सभी वर्ग के बच्चों को बताया कि पढ़ाई के साथ साथ स्वच्छता भी जरूरी है इसलिए बच्चे विद्यालय से घर जाकर अपने आस-पड़ोस एवं घर परिवार वालों को भी जागरूक करें जबकि उन्होंने कहा कि अगर आप स्वच्छ रहेंगे तो बिल्कुल स्वस्थ रहेंगे। इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी करें, विद्यालय में बने शौचालय एवं स्वच्छता को देखते हुए अमित ने कहा कि इसी तरह से प्रत्येक विद्यालय को भी स्वच्छ एवं सुंदर रखें । जबकि अमित ने बताया कि पूर्व में भी विद्यालय संचालित संपूर्ण स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत इस विद्यालय में बाल सेना का गठन भी किया गया था । जिसके अंतर्गत एक लघु फिल्म भी तैयार किए गए थे और आने वाले समय में एक और लघु फिल्म हम लोग तैयार करेंगे विद्यालय में बने सभी मंत्री एवं प्रधानमंत्री से भी अमित ने वार्तालाप कर बधाई दिए इस जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक शिव जन्म प्रसाद सहित सभी सहायक शिक्षक एवं शिक्षिका उपस्थित थे।