जहानाबाद। जिले के नगर थाना क्षेत्र के एरकी गांव के समीप ट्रांसफार्मर के नजदीक एक युवक का शव पड़ा था। मृतक युवक की पहचान परसविगहा थाना क्षेत्र के लच्छू विगहा गांव निवासी अजय कुमार के रूप में हुई है। मृतक युवक का शव एक कचरा सुनने वाला व्यक्ति जब सड़क के किनारे कचरा चुरा था तब देखा कि एक युवक का शव पड़ा है। इस बात की जानकारी मिलते हैं एरकी गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और युवक की पहचान कर ली। इसके बाद मृतक युवक के परिजन गांव से पहुंचकर शव को देखा और सब देखते ही मृतक के परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे। मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 83 को घंटो जाम किया। जाम की खबर सुनते ही एसडीएम घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच करने की बात कही। साथ ही साथ मृतक के परिजन को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटाया और पोस्टमार्टम के लिए शव को जहानाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के गांव में मातम छाया हुआ है और परिजनों में कोहराम मचा है ।
More Stories
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक
जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन