October 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

उज्जवल भविष्य की करनी है तैयारी तो मैट्रिक क्रैस कोर्स करे समीक्षा क्लासेस कराएं नामांकन

Ben News 24 Live


लखीसराय के जाने माने समीक्षा मैथमेटिक्स क्लासेस आर्दश नगर में है जहां मैट्रिक, इंटर और बीए के छात्रों को अच्छी पढ़ाई के लिए अनुभवी शिक्षक मौजूद है।

इस क्लासेस से कई छात्र एवं छात्राओं ने अपना मंजिल पाकर कई जगहो पर नौकरियां हासिल की है। अब समीक्षा क्लासेस मे सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए कल से मैट्रिक क्रैस कोर्स कराने का सकंल्प लिया हैं जिसका विधिवत्त उद्रघाटन वार एसोसिएशन अधिवक्ता सह पवई मुखिया सुबोध कुमार, मैथमेटिक्स डायरेक्टर सह अधिवक्ता संजीव सर, शिक्षक भुपेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से क्लासेस में फीता काटकर और नरियल फोड़कर उद्रघाटन किया है।

इस मौके पर सैकड़ो छात्र और छात्राओ के अलावे अभिभावक मौजूद थे। इस संबध में समीक्षा डायरेक्टर संजीव सर ने बताया कि आज इस क्लासेस में मैट्रिक क्रैस कोर्स की शुरूआत किया गया है इसमे बच्चों के भविष्य और अभिभावक की मेहनत छुपी है बच्चे अगर कठिन से कठिन जटिल कोर्स कर ज्ञान लेते है मंजिल पास होगी इस क्लासेस को चालू करने के लिए आठ शिक्षको को रखा गया है जिसमें संतोष कुमार पांडेय,शैलेन्द्रर कुमार, राज सर, विकास सर, नरेन्द्र सर, बाबूल सर और प्रिंस सर के माध्यम से बीईडी, इतिहास, जोगरफी, फीजिक्स, कैमिस्ट्री विज्ञान की तैयारी होगी।

जबकि इस उद्रघाटन के मौके पर सुबोध कुमार अधिवक्ता ने बताया कि बच्चे जीतने मेहनत कर अपनी ज्ञानबर्धन को बढ़ाएंगें उतना ही मंजिल करीब होगा इससे माता पिता का भी अभिमान बढेगा साथ ही पढ़े बच्चे की मानसिकता में भी बदलाव होगा कहीं भी लोग मेहनत करते है सफलता होती ही है। जबकि मौके पर भुपेन्द्र कुमार ने कहा कि छात्र और छात्रा में पढाई को होर तो सफलता मिलेगी आज मैट्रिक क्रोर्स का शुरूआत हुई है हम कामना करते है ऐसे ही संचालक और पढ़ने वाले छात्र का भविष्य उज्जवल हो।