November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

उधमिता जागरुकता अभियान चलाया गया

Ben News 24 Live

जहानाबाद जिले में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय, पटना द्वारा दि उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला उद्योग केंद्र, जहानाबाद के सभाकक्ष में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला उद्योग केंद्र, जहानाबाद के महाप्रबंधक श्री महेंद्र यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय, पटना के सहायक निदेशक श्री संजीव कुमार वर्मा ने किया। इस कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र, जहानाबाद के उद्योग विस्तार पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक कार्यालय, जहानाबाद के मुख्य प्रबंधक, श्री दीपक कुमार एवं जहानाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री कैलाश पोद्दार ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के लिए चलाए जा रहे योजनाओं का विवरण प्रेजेंटेशन के माध्यम से दिया। जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक श्री महेंद्र यादव ने बिहार सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम जैसी योजनाओं के ऊपर विस्तृत जानकारी दी एवं जिले में इन योजनाओं की अद्यतन स्थिति का ब्यौरा साझा किया। श्री कैलाश पोद्दार ने कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को उद्यमिता के प्रति प्रोत्साहित करते हुए सफल उद्यमी के रूप में राष्ट्र निर्माण में योगदान करने का आवाहन किया। जिला अग्रणी बैंक कार्यालय जहानाबाद के मुख्य प्रबंधक ने बैंक एवं अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम की सहायता के लिए चलाई जा रही योजनाओं तथा वित्तीय समावेशन विषय के ऊपर वक्तव्य प्रस्तुत कर प्रतिभागियों को अभिप्रेरित किया। इस कार्यक्रम में श्री संजीव कुमार वर्मा, सहायक निदेशक ने भाग ले रहे प्रतिभागियों एमएसएमई मंत्रालय द्वारा जारी की गई सक्सेस स्टोरी एवं स्कीम का वीडियो प्रदर्शनी करके मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम में जहानाबाद जिले के 80 से अधिक शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में जहानाबाद जिला के सफल उद्यमी, सागर माइक्रोनिक्स के निदेशक श्री संतोष कुमार शर्मा के सफलता की कहानी के द्वारा प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया गया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों के द्वारा ओपन हाउस सत्र में उनके सवालों को और जिज्ञासा का निदान किया गया।