November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

शिक्षकेतरकर्मियों ने निश्चित कालीन हड़ताल पर रहते हुए महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर किया प्रदर्शन

Ben News 24 Live

जहानाबाद । जिले के बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ मगध विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र के आह्वान पर चल रहे आंदोलनात्मक कार्यक्रम के चौथे चरण में एस.एस.कॉलेज , जहानाबाद के शिक्षकेतरकर्मियों ने निश्चित कालीन हड़ताल पर रहते हुए महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर धरना एवं प्रदर्शन में पूरे दमखम के साथ भाग लिया।

महाविद्यालय इंकाई के शिक्षकेतर संघ के सचिव प्रेम कुमार ने बताया कि हमलोग 16 अगस्त 2022 से निश्चितकालीन हड़ताल पर हैं और 20 अगस्त तक यह सिलसिला जारी रहेगा।

उन्होंने आगे कहा कि यदि इसके बावजूद भी हमारी जायज़ मांगे पूरी नहीं होती है तो हमलोग 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।

शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री रामजीवन पासवान ने बताया कि हमारी मुख्य मांगों में महाविद्यालय कर्मियों की प्रोन्नति यथाशीघ्र किया जाना दो वर्ष सेवा कर चुके शिक्षकेतरकर्मियों की सेवा संपुष्ट किया जाना,अनुकंपा समिति की बैठक यथाशीघ्र बुलाया जाना एवं छात्रों की परीक्षा अद्यतन किया जाना शामिल है।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाग लेने वालों में बीरेंद्र कुमार विद्यार्थी , मो० खलिक्कुल ज़मा , विनोद कुमार, मो० शकील , विवेकानंद कुमार , संजय कुमार , रामजी पासवान , अखिलेश यादव ,अशोक कुमार , सुजीत कुमार आदि शामिल रहे।