आईटीबीपी जवान अभिराज की अंतिम विदाई गौरीशंकर धाम में सम्पन्न, गार्ड ऑफ आनर्र वक्त हजार हजार लोग नम्र आंखो से लोगों ने दी विदाईं, छात्र एवं छात्रा भी हुए शामिल।
लखीसराय जिले के खेमतरनी स्थानी निवासी आईटीबीपी जवान की पार्थिक शरीर लखीसराय पहॅुचते ही लोगों की हुजूम काफी संख्या में एक झलक पाने के लिए एकत्रित हुए। जिसके बाद आज गौरी शंकर धाम घाट पर परिवार बालो ने मुखबरी दी जहां हजारो हजार लोगों के अलावा जिला प्रशासन भी रहे मौके पर मौजूद।
लखीसराय देर रात आईटीबीपी जवान अभिराज का पार्थिव शरीर देर रात जम्मू काश्मीर से लखीसराय खेमतरनी स्थान उनके गांव पहुंचा, वहां मौजूद सैकड़ों लोगों की आखें उन्हें देखकर नम हो गईं। इस दौरान अभिराज शहीद अमर रहें के नारे भी लगाए गए। आईटीबीपी अभिराज कुमार ने जम्मू.कश्मीर में हुए भीषण बस हादसे में अपनी जान गंवा दी थी जिसके बाद दो दिन बाद अभिराज का र्पािर्थक शरीर लखीसराय पहॅुचा।
देर रात होने की बजह से परिवार के लोगो के द्धारा खेमतरनी स्थान के मैदान में अभिराज का र्पािर्थक शरीर को रखा गया है सुवह गांव के अलावे अन्य जगहो से लोग अभिराज के एक झलक को लेकर भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए फिर लखीसराय के जिला अधिकारी संजय कुमार , स्थानीय विधायक प्रहलाद यादव, एसपी अभियान मोती लाल, एसएसबी जवान के कमांडेट शिवम कुमार, चानन कंमाडेट एसएसबी ललित कुमार, सूर्यगढ़ा थाना अध्यक्ष राजीव कुमार, सूर्यगढ़ा अंचल अधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावे मुखिया नित्यानंद कुमार सहित हजारों लोगों के बीच अभिराज की पार्थिक शरीर की बिदाई को लेकर पैदल यात्रा निकाली गई जिसकी अंतिम यात्रा नम् आंखो दे देते हुए गौरी शंकर गंगा धाम तक हजारो हजार की संख्या में लोग गए इस दरम्यान रास्ते में लोगों ने फुल अर्पण किया यही नही घाटो से पहले रास्ते में संत मेरीस इंगलिश स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने पार्थिक शरीर पर फुल अर्पण किया एंव बंदे मातरम का नारा भी लगाया है। इसके बाद आईटीबीपी के जवानो के द्धारा घाट पर गोर्ड ऑफ आनर्र दिया गया है। वही लखीसराय सूर्यगढ़ा विधायक ने गांव वालो को सद्रभावना दी है कि अभिराज के याद में खेमतरनी स्थान गांव के ग्रेट पर एक स्मारक द्धार अपने फंड से बनायेगें। जबकि इस मौके पर समाज के सक्रिय नेता देवेन्द्र कुमार पप्पु, ललन कुमार ने स्थानीय विधायक प्रहलाद यादव से अभिराज के याद में स्मारक की मांग की है जबकि सरकार परिवार बालो को एक नौकरी और पेंशन की मांग को लेकर विभाग को एक पत्र सौपा है।
इस संबध में आईटीबीपी जवान के कमंाडेट परमांनद कुमार ने बताया कि हमारे जवान में बडे ही होनहार और जाबाज सिपाही में एक था जिन्होने डियूटी कर लौटने के क्रम में एक खाई में बस गिरने से मौत हुई यह बहुत ही दुःखद घटना है। जिसके बाद इनके पार्थिक शरीर को आज गौरीशंकर धाम में नम् ऑखों से विदाई दी गई भगवान इनकी आत्मा को शांति प्रदान करें परिवार में खुशियां लौटे।
जबकि अभिराज कुमार के भाई ने बताया कि परिवार मे एकलौता परिवार का कमाने वाला वारिस था इनके परिवार में काफी दिक्कत था हम सरकार से मांग करते है इनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी एवं पेंशन की कृपा कर परिवारबालो को सहायता प्रदान सरकर करें।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित