November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

सूर्यगढा़ प्रखंड सहूर गांव के निवासी एसटीएफ जवान राजेश कुमार ने राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित

Ben News 24 Live

लखीसराय जिले के सूर्यगढा़ प्रखंड सीतारामपुर सहूर गांव के निवासी एसटीएफ जवान राजेश कुमार ने लहराया परचम बिहार के सात एसटीएफ जवान को राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित किया गया था।

जिसमें लखीसराय जिले के सीतारामपुर निवासी राजेश कुमार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों से राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक सम्मानित और अलंकृत किया गया जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी खुशी का माहौल बन गया है राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नवगछिया व खगाड़िया जिला के कुख्यात अपराधी एवं राज्य सरकार द्वारा 50 हजार रुपये इनामी अपराधी थानाअध्यक्ष अशीष कुमार सिंह की पुलिस मुठभेड़ में हत्या किये जाने के अलावा दर्जनों कांड दर्ज थे। के साथ विगत 4 जून 2020 को नवगछिया जिला के भवानीपुर थाना अंतर्गत नारायनपुर दियारा इलाके में एसटीएफ की भीषण मुठभेड़ हुई थी। जिसमें पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ किये गये फायरिंग में कुख्यात दिनेश मुनि मारा गया था। घटनास्थल से पुलिस को भारी मात्रा में कारतूस व हथियार भी मिले थे।

उक्त मुठभेड़ में जान की परवाह नहीं करते हुए अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देने वाले लखीसराय जिलें के सीतारामपुर निवासी राजेश कुमार को राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से अलंकृत किया गया इसके अलावे टीम के सभी सदस्यों को गैलेंटी दिया गया। इसके साथ टीम के दो सदस्य पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार एवं कमांडो राजेश कुमार को मुख्यमंत्री की ओर से 51 हजार रूपये का पुरस्कार भी दिया जाएगा जिसको लेकर गांव में काफी खुशी का जश्र मनाया जा रहा है आज राजेश कुमार अपने घर लौट आने के खुशी में ग्रामीणों के द्वारा फुलों के माला पहनाकर अवीर व गुलाल लगाकर राजेश कुमार को बधाई दिया गया। इस मौके पर पूर्व समिति के द्वारा बटोही यादव, श्री यादव, वार्ड प्रतिनिधि शंभू यादव पूर्व वार्ड सदस्य सुलो मंडल, मुन्ना कुमार, गौतम कुमार, मिथुन कुमार, दीपक कुमार, ब्रह्मदेव यादव, सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने राजेश कुमार का उज्जवल भविष्य का कामना करते हैं बधाई दिया।