जहानाबाद। जिले के जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा आज अपने क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत् घोषी प्रखंड के लखावर पंचायत में वार्ड नंबर- 12 एवं 13 में सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी ने आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय, लखावर का निरीक्षण किया, जिसमें पाया गया कि विद्यालय में कुल 876 छात्रों का नामांकन किया गया है, परन्तु विद्यालय में छात्र पूरी संख्या में उपस्थित नही थे, जिसको सुधारने का निदेश दिया गया। निरीक्षण में पाया गया कि विद्यालय में रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी, कमरों में यदा-कदा पीला बल्ब लगा हुआ है, जिसके लिए प्रधानाध्यापक को शीघ्र रौशनी की व्यवस्था उपलब्ध करने का निदेश दिया गया। उपस्थित सभी छात्रों के पास पुस्तक उपलब्ध था। विद्यालय में नल-जल योजना के तहत् नल का कनेक्शन से नहीं अच्छादित था, जिसके लिए जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, घोषी को शीघ्र नल-जल योजना के तहत् नल का कनेक्शन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। साथ हीं मध्याह्न भोजन के निरीक्षण में पाया गया कि निर्धारित मेनू चार्ट के अनुसार छात्रों को भोजन दिया जा रहा है परन्तु मेनू चार्ट दीवार पर जो अंकित था, उसका पेन्ट खराब हो गया है, जिसके लिए प्रधानाध्यापक को अविलम्ब मेनू चार्ट दीवार पर पेन्ट करा के अंकित कराने का निदेश दिया गया।जिला पदाधिकारी ने लखावर पंचायत के वार्ड नंबर- 12 एवं 13 में हर घर नल का जल योजना के तहत् नल-जल का निरीक्षण किया, जिसमें वार्ड नंबर 12 में पाया गया कि पूर्व के वार्ड सचिव द्वारा अभी तक नल-जल टावर का चाभी नहीं सौपा गया है तथा अभिलेखों का भी प्रभार नहीं दिया गया है, जिसके लिए जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, घोषी को अविलम्ब चाभी एवं प्रभार सौंपने का निदेश दिया गया तथा संबंधित वार्ड सचिव पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निदेश दिया गया। साथ हीं लखावर पंचायत के वार्ड नंबर 13 के निरीक्षण में पाया गया कि 15 दिनों से नल-जल योजना का क्रियान्वयन नहीं किया जा रहा है तथा यदा-कदा पानी का पाईप फटा हुआ है, उसे अविलम्ब मरम्मती कराने का निदेश कराने का निदेश दिया गया। साथ हीं पाया गया कि लखावर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में नल-जल योजना दान की हुई निजी भूमि पर बनाया गया है, इसे अविलम्ब राज्यपाल के नाम से निबंधित कराते हुए भूमि का दाखिल-खारिज कराने का निदेश दिया गया। साथ हीं पाया गया कि विद्यालय के पास नाली का निर्माण किया गया है, जो 15वीं वित्तीय योजना के तहत् बनाया गया है, गुणवत्ता पर असंतोष व्यक्त किया गया जिसके लिए मुखिया से स्पष्टीकरण करने का निदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, लखावर का निरीक्षण किया। जहाॅ आयुष चिकित्सक मो0 तंजीम आंजूम उपस्थित थे, ओ.पी.डी. पंजी, स्टॉक पंजी, दवा वितरण पंजी इत्यादि पंजी का संधारित था, जो संतोषप्रद पाया गया। साथ हीं लखावर पंचायत अंतर्गत आँगनबाड़ी केन्द्र, लखावर ढिबरा कोड संख्या- 60 का निरीक्षण किया गया, जहाॅ 33 बच्चे उपस्थित थे। साफ-सफाई का अभाव था, जिसके लिए नियमित रूप से सफाई कराने का निदेश दिया गया तथा बच्चों को हाथ धोने की आदत डालने पर बल दिया गया। साथ हीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत् ठोस कचरा प्रबंधन का निरीक्षण किया गया, जिसमें कार्य में प्रगति लाने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया।
More Stories
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक
जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन