October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

अमृत महोत्स्व कार्यक्रम को आहूत घर घर तिरंगा कार्यक्रम

Ben News 24 Live

अमृत महोत्स्व कार्यक्रम को आहूत घर घर तिरंगा कार्यक्रम के अवसर पर उच्चविद्यालय नरोत्तमपुर कजरा स्थित एस एस बी कैम्प में एस एस के 32 बटालियन कजरा,ब्लड बैंक लखीसराय एवं जन सहभागिता मंच के संयुक्त तत्वावधान में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें पूरे जिले में एक दिवसीय रक्त दान शिविर में 32 लोगों ने रक्त दान कर एक रिकार्ड स्थापित किया।रक्त दान शिविर का विधिवत उद्घाटन एस एस बी कजरा के सहायक कमांडेंट शिवम मिश्रा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सूर्यगढ़ा डॉ सतेन्द्र कुमार एवं लोजपा रामविलास के नेता सह सामाजिक कार्यकर्ता रवीशंकर प्रसाद सिंह उर्फ़ अशोक सिंह ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया।घर घर तिरंगा कार्यक्रम को समर्पित रक्त दान शिविर में सिविल से 7 और एस एस बी कजरा के 27 जवानों को मिलाकर कुल 32 लोगों ने स्वेछिक रक्त दान किया।

आयोजन की शुरुआत में एस एस बी के सहायक कमांडेंट श्री मिश्रा एवं लोजपा नेता श्री सिंह ने रक्तदान को महादान बताते हुए जरूरतमंद मरीजों के लिए इसे अमृत बताया।वहीं ब्लड बैंक लखीसराय के प्रभारी डॉ श्रीवास सिंह ने बताया कि जनवरी 2019 में ब्लड बैंक लखीसराय की शुरुआत हुई।जिसमें अबतक इतनी बड़ी मात्रा में कभी रक्तदान नहीं हुआ।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सूर्यगढ़ा डॉ कुमार इस कहा कि एस एस बी कजरा के जवानों और कजरा के आमलोगों द्वारा रक्तदान के प्रति इस जज्बे को देखकर मैं अभिभूत हूँ और इससे अब जरूरतमंद मरीजों के खुन की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा।रक्तदाताओं में संवाददाता सुप्रिय सुमन बजरंग दल के सह संयोजक साहिल कुमार सत्यम आयुष चिकित्स्क डॉ सुदामा प्रसाद समाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार अमन झा राजेंद्र पंडित प्रिंस कुमार एस एस बी के ए एस आई बिरवल चंद ए एस आई संजीव डे एवं ए एस आई अशोक सिंह समेत एस एस बी के जवान मदन क्षेत्री जयराम यादव रूपम राठौर शाहनवाज खान अजित साव एवं मुश्ताक खान समेत कुल 32 लोगों ने रक्तदान कर जिला के अंदर रिकार्ड क़ायम किया।आयोजित रक्तदान के दौरान बटालियन कमांडेंट ललित कुमार ऑन लाइन शिविर का जायजा लेते रहे।रक्तदान के पश्चात सभी 32 रक्तदाताओं को ब्लड बैंक लखीसराय द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया।आयोजित शिविर में उक्त लोगों के अलावे एस एस बी के इंस्पेक्टर ऋतुराज उच्चविद्यालय नरोत्तमपुर कजरा के प्रभारी अनिल कुमार एस एस बी के ए एस आई राकेश शर्मा कांस्टेबल राहुल देव पंकज कुमार रजी मोहम्मद शान मोहम्मद अखिलेश हेड कंस्टेबल विपिन टिग्गा बलवंत ओमप्रकाश एवं सनोज कुमार समेत सूर्यगढ़ा प्रखंड के उप प्रमुख नीलेश कुमार समाजिक कार्यकर्ता रमन कुमार शैलेन्द्र सिंह जन सहभागिता मंच के संस्थापक अमरजीत कुमार कक्कू लखीसराय ब्लड बैंक के डिपीएम अरविन्द कुमार राय लैब टेक्निशियन अखिलेश कुमार जी एन एम सीमा कुमारी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा के आयुष चिकित्स्क डॉ विनोद कुमार एवं लैब टेक्निशियन विजय कांत समेत अन्य कई एस एस बी के जवानों एवं सिविल शोषायटी से जुड़े लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी की।