November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

जिला स्तरीय तकनीकी समन्वय समिति की बैठक

Ben News 24 Live

जहानाबाद : जिले के जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय तकनीकी समन्वय समिति की बैठक कर जिले के सभी तकनीकी पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया , जिला पदाधिकारी ने जिला तकनीकी समिति की समीक्षा बैठक में स्पष्ट निदेश दिया गया कि जिन-जिन विभाग में भू-अर्जन का मामला लंबित है,संबंधित कार्यपालक अभियंता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एवं अपर समाहर्ता जहानाबाद से मिलकर व्यक्तिगत रूप से अभिरुचि लेते हुए भू-अर्जन सतत लीज नीति के तहत रैयत को मुआवजा भुगतान कराते हुए योजना शीघ्र पूर्ण कराएंगे। साथ हीं कोर्ट केस (न्यायालय वाद) है, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विधि शाखा से सम्पर्क कर डी०एल०एम०सी० के माध्यम से समाप्त करने की पहल करेंगे।


बैठक में जिला पदाधिकारी ने अपर समाहर्ता को निदेश दिया कि जिले के महादलित टोलो में महादलित वर्क शेड सह सामुदायिक भवन निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराएंगे। साथ हीं गृह रक्षी भवन को प्राथमिकता के आधार पर 59 डीस मील भूमि उपलब्ध कराने का निदेश अंचल अधिकारी तथा अपर समाहर्ता को दिया। साथ हीं कार्यपालक अभियंता, पी०एच०ई०डी०, विद्युत, लघु सिंचाई प्रमंडल को आपस में समन्वय स्थापित कर कृषि हेतु सभी खराब पड़े नलकूपों को 15 अगस्त, 2022 तक मरम्मती कराने का निदेश दिया गया।
बैठक मे जिला पदाधिकारी ने उप महा प्रबंधक, बिहार राज्य स्वास्थ्य आधारभूत संचरचना द्वारा बताया गया कि जहानाबाद जिला अंतर्गत 150 बेड फैब्रिकेटेड भवन बनाने का कार्य शीघ्र कराने का निदेश दिया। साथ हीं सहायक अभियंता, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को निदेश दिया कि बराबर में निर्माण होने वाले रोपवे कार्य हथियाबोर से बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर तक प्रथम चरण का शिलान्यास कार्य शीघ्र कराया जाए। जहानाबाद से दिनेश कुमार की रिपोर्ट।