जिले के फुटबॉलरों को अपना जौहर दिखाने का मिलेगा मौका ।।
।।
15 अगस्त को होगा सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ ।।
जहानाबाद ।। जिला मुख्यालय जहानाबाद स्थित ताज पैलेस होटल में जिले के फुटबॉल क्लबों के अध्यक्ष _ सचिव एवं पदाधिकारियों की एक बैठक हुई । टाउन क्लब जहानाबाद द्वारा आयोजित पूर्व की भांति इस वर्ष भी सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया । जिसका संचालन आयोजन समिति के संयोजक राजीव कुमार रंजन ने किया । आयोजन समिति के अध्यक्ष मो तारीक , राधेश्याम शर्मा , राजेश कुमार , मुकेश कुमार , कुमार गौतम , मोहम्मद शोएब , मोहम्मद जियाउद्दीन , प्रेम कुमार , प्रमोद कुमार , मोहम्मद नसरुद्दीन झुनू जी ,संजीत कुमार सिंह , नीरज कुमार , उपेंद्र कुमार , रजनीश कुमांर बिक्कू , मनोज कुमार , सुनील को मैच संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई । इस समिति में शहीद शिव बच्चन मिथलेश फुटबॉल टीम एन्नवा , यूथ फुटबॉल क्लब घोषी , एरोड्राएम फुटबॉल क्लब जहानाबाद , विजय स्पोर्टिंग क्लब सुगांव मखदुमपुर , भी टी ग्राउंड फुटबॉल टीम जहानाबाद , आकाश स्पोर्टिंग क्लब लक्ष्मीपुर अमैन , सहित जिले के सभी 8 क्लबों के पदाधिकारियों के जगह दी गई है । टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेगी । जिसका उद्घाटन मैच 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय स्थित भी टी स्कूल के मैदान पर ऐनवा बनाम घोषी के बीच होगा एवं आगे सभी मैच नॉकआउट सिस्टम के आधार पर खेला जाएगा । जिसका फाइनल 29 अगस्त को खेल दिवस के अवसर पर सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच संपन्न होगा । इस मौके पर क्लबों के सचिवों ने अपना अपना विचार रखा । साथ ही कहा कि फुटबॉल को बढ़ावा देने के साथ साथ खेले जाने वाले सद्भावना फुटबॉल टूर्नामेंट से फुटबॉल की लोकप्रियता एवं खेल के प्रति अधिक से अधिक युवाओं का रुझान बढ़ेगा तथा आपसी सद्भावना बनी रहती है ।
More Stories
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक
जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन