November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की डीएम ने की समीक्षात्मक बैठक

Ben News 24 Live


जहानाबाद। जिले के
जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षात्मक बैठक सभाकक्ष में संबंधित पदाधिकारियों साथ किया गया।
समीक्षा के क्रम में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यों को प्राथमिकता पर रखकर जल्द से जल्द पूरा करने हेतु संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी और प्रखण्ड समन्वयक को निदेशित किया गया।

1.अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई के निर्माण हेतु सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेशित किया गया की संबंधित अंचलाधिकारी से साप्ताहिक बैठक करते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करें , साथ ही अनापत्ति प्रमाण पत्र अप्राप्त होने का कारण सहित प्रतिवेदन जिला कार्यालय को उपलब्ध करायें।

  1. सभी पंचायतों में सामाग्री की खरीदारी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कार्य प्रारंभ किए जाने हेतु निदेेश दिया गया ।
  2. प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों एवं प्रखण्ड समन्वयक द्वारा पंचायतों में भ्रमण कर अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई निर्माण कार्य एवं सामाग्री की जांच करते हुए अनुपालन प्रतिवेदन जिला कार्यालय को भेजने हेतु निदेशित किया गया ।
  3. तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत बनने वाले सामुदायिक परिसंपत्तियों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराने हेतु सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निदेशित किया गया ।
  4. 2022- 23 के लिए कुल 63 निर्धारित लक्ष्य के आलोक में 40 का निर्माण किया गया है ,इस संबध में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर वार्षिक कार्ययोजना पूर्ण कराते हुए अग्रेतर कारवाई हेतु प्रतिवेदन जिला कार्यालय में भेजने हेतु निदेशित किया गया ।
  5. ओ.डी.ई.पी. निर्माण की प्रकिया पूर्ण करते हुए लक्षित आई. एच.एच.एल. का एंट्री लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान पोर्टल पर ( निर्धारित समयावधि में) पूर्ण करने हेतु सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों /प्रखण्ड समन्वयक को निदेश दिया गया ।
  6. आई. एच.एच.एल. एंट्री की प्रगति धीमी होने के कारण सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों /प्रखण्ड समन्वयक को आई. एच.एच.एल. इंट्री कार्य मे तेजी लाने हेतु निदेेश दिया गया ।
    8.सभी को कचरा प्रबंधन हेतु सभी चयनित पंचायतों में स्वच्छ्ता चौपाल , स्वच्छता रैली, सफाई अभियान, विद्यालय में जागरूकता अभियान,घर-घर दस्तक अभियान इत्यादि कार्यक्रम के माध्यम से समुदाय को जनजागरूक करने हेतु निदेशित किया गया।
  7. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के सभी योजनाओं का साप्ताहिक प्रगति प्रतिवेदन तैयार कर उपस्थापित करने हेतु संबधित जिला समन्यवक,जिला सलाहकार ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन,जिला सलाहकार क्षमतावर्धन और सूचना शिक्षा व संचार को निदेश दिया गया ।
    10.सभी पंचायतो में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन हेतु खरीदारी हो रहे सामग्रियों का वार्ड वार फोटो संकलन करना तथा खरीदारी में हो रहे खर्च का ब्यौरा जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
    11.सभी पंचायतों के खाता का अधतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।
    12.प्रखण्ड परियोजना अनुश्रवण इकाई की बैठक समय-समय करने तथा उसकी कार्यवाही जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।
    13 प्रखण्ड परियोजना अनुश्रवण इकाई द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के कार्यो का अनुश्रवण नही करने पर जिला पदाधिकारी द्वारा असंतोष व्यक्त किया गया तथा आगे से प्रखण्ड परियोजना अनुश्रवण इकाई को नियमित अनुश्रवण एवं अनुपालन हेतु निदेशित किया गया।
    बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ साथ जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री गुलाब हुसैन,निदेशक लेखा एवं स्व नियोजन श्री पंकज कुमार घोष ,जिला सलाहकार ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन श्री पिंकु कुमार, जिला सलाहकार क्षमता वर्धन सूचना शिक्षा एवं संचार श्री ब्रजेश कुमार, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी , प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी,प्रखंड समन्वयक,तकनीकी सहायक उपस्थित थे । जहानाबाद से दिनेश कुमार की रिपोर्ट।