बिजली चोरी को लेकर बिजली विभाग में चलाया छापेमारी अभियान।
जहानाबाद । जिले के विद्युत विभाग के द्वारा बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को टीम ने मीटर बाइपास कर एवं बिजली बिल बकाया रहने के कारण विद्युत कनेक्शन काट देने के बाबजूद भी चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ द्वारा गठित छापेमारी दल ने बिजली चोरी करते हुए 13 लोगो को रंगे हाथो पकड़ा है।
इस आशय की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि कनीय विधुत अभियंता शैलेश कुमार के नेतृत्व में घोषी प्रखंड अंतर्गत कुरे गांव में मीटर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान तेरह लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। पकडे गए लोगो जितेन्द्र कुमार पर 31862, हरेकृष्णा शर्मा पर 28436, संतोड़ कुमार पर 28113, बिन्देश्वर शर्मा पर 18901, सुरेन्द्र नाथ शर्मा पर 19259, बेबी देवी पर 29345, अर्जुन साव पर 15478 राम उदयकुमार राकेश पर 33223, बिमला देवी पर 18351 बागेश्वरी शर्मा पर 27374 विद्यानंद शर्मा पर 19079, ललन शर्मा पर 36004 एवं रवि रंजन कुमार पर 20510 रू का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए घोषी थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है।
More Stories
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक
जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन