लखीसराय जिले के कजरा इलाके में एक आर पी एफ के दो पोते पोतियां ने अपना परचम दरोगा की बहाली में अंबल नं से पास हो गया है। आपको बता दे कि बिहार के कई जिलो में इस बार की दारोगा की बहाली में कई नौजवानों ने अपनी सहभागिता बिहार पुलिस मे ंदेने को तैयार है। वही दुसरी ओर जिन परिवार में दारोगा बहाली की खुशियां आई है उन परिवार के घरों में लोगो ंकी बधाईयां मिलना शुरू हो गया है आसपास के इलाके में भी लोग खुशी के महौल मे ंशामिल होने के लिए उनके परिवार के घर जा रहे है। यह हम नहीं कहते है ऐसा ही मामला कजरा के बासुदेव पुर की है जहां बाबा तो आर पी एफ में थे ही इनके भी कार्य रिपार्टमेंट में अच्छे रहे है। इनके ही नक्शे कदम में इनके पोती मनीषा कुमारी पिता के. के मंडल की पुत्री ने दारोगा का रिजल्ट पास कर लिया है। जिसको रोल नं 1510130053 है । जबकि इनके परिवार में एक दारोगा की बहाली में पास हूए जिनका नाम सत्यम कुमार है इनके पिता भी काफी मेहनत और लगन से अपने पुत्रों की पढ़ाई करा कर एक जिम्मेवार अफसर बनाया है। जिन्होंने भी 97 प्रतिशत मार्क्स लाकर एक कृर्तिमान हासिल की है।इनके दादा यदुनंदन मंडल कहते है कि बचपन से ही मनीषा काफी पढ़ने लिखने तथा खेलकुद में माहिर थी इसी जजवे को देखकर हमारे परिवार के सभी सदस्यों ने बेहतर प्यार दिया आज इसका स्वरूप सामने है । इसके लिए में ईश्वर से कामना करता हॅुू मेरे बच्चो परिवार को ढेर सारी खुखियां मिले। इस मौके पर कई समाज के लोग भी मौजूद थे जिन्होने बधाई देते हुए आशीवार्द दिया है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित