October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

प्रखंड स्तरीय कृषक विकास समिति का हुआ गठन

Ben News 24 Live


सत्य प्रकाश अध्यक्ष तो प्रताप बने सचिव
चानन। निज संवाददाता
मननपुर बाजार स्थित हनुमान मंदिर परिसर में किसानों की समस्या को लेकर किसान सुखदेव यादव की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। बैठक में प्रखंड स्तरीय कृषक विकास समिति का गठन किया गया। जिसमें संग्रामपुर गांव के सत्य प्रकाश कुमार उर्फ संजय यादव को अध्यक्ष ,भंडार के प्रताप पासवान सचिव ,अशोक यादव संरक्षक ,महेशपुर के सुखदेव यादव उपाध्यक्ष एवं कार्य नंदन यादव को मुख्य संरक्षक बनाया गया। बैठक में किसानों ने अपनी व्यथा जाहिर करते हुए कहा कि इस वर्ष मौसम की बेरुखी से किसानों के बीच सांसत आ गई है। मनमाफिक बारिश नहीं होने की वजह से अब तक 50% से अधिक धान के बिचड़े सूखने के कगार पर हैं । सरकार बिचड़े बचाने को लेकर डीजल अनुदान राशि मुहैया कराएं। सरकार द्वारा बीज के अनुदानित दर पर धान के बीज की राशि का भुगतान जल्द करें। किसानों ने कहां की अगर सप्ताह भर में बारिश नहीं हुई तो क्षेत्र को सुखाड़ घोषित किया जाए। मौके पर किसान गांगो पासवान, डमरु साव, रामाधीन दास, सुरेश यादव, कपिलदेव मोदी,अमर सिंह भारती, बहादुर राम, अशोक महतो , रविंद्र मिस्त्री ,बाल्मीकि शर्मा ,अवध मंडल, नागेश्वर सिंह , जय प्रकाश पासवान, राजू मांझी ,अरुण सिंह ,मुन्ना पाठक सहित दर्जनों किसान मौजूद थे।