सावन के माह में शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली पंचमी पर नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस पावन दिन विधि. विधान से नाग देवता की पूजा. अर्चना की जाती है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नागों को भी देवता के रूप में पूजा जाता है। नाग भगवान शिव को भी बहुत अधिक प्रिय होते हैं और सावन का माह में भगवान शिव को समर्पित होते हैं।
यही बजह रही है कि पुर्वजों से बिहार के कई हिस्सों में नागपंचमी की महत्वंता होती है। और आज लखीसराय जिले के बभंनगामा के शेषनांग मंदिर में नाग पंचमी के अवसर पर भव्य पूजन का आयोजन किया गया है जिसमें पुरे गांव के लोग एकत्रित होकर धुम-धाम से नाग पंचमी के एक दिन पहले कई गणमान्य लोगों के उपस्थिति में पूजा अर्चना कि गई है। इस संबध में बभंनगामा निवासी रंजन कुमार ने बताया कि एक दिन पूर्व शेषनाग मंदिर में नाग पंचमी मनाया जाता है और यह पुरे समाज के लोग पहॅुचते है नाग बाबा को भी दूघ पिलाने की पंरमपरा रही है इस पूजा में करीबन चार घंटा से अधिक लोग कृतन बाजन सहित भगवान की अराधना की जाती है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित