November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

अतिक्रमण पर रोक लगाने को लेकर दर्जनों से सौपा जिला अधिकारी के यहां ज्ञापन

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रख्ंाड के अतंगर्त पीरी बाजार क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने जिला पदाधिकारी लखीसराय को आवेदन देकर पीरी बाजार रेलवे स्टेशन के ईदगिर्द सभी झुगी झोपड़ी को रेलवे के द्वारा जबरन उजाड़ने की कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग किया है। विदित हो कि पीरी बाजार स्थित मौजा लोशधानी, राजपूर, महेशपुर, बिशनपुर, रामपुर एवं घुसैठ के करीब 300 से ऊपर स्थानीय निवासियों को रेलवे ने 4 फरवरी 2022 को नोटिस भेजकर घर खाली करने को कहा जबकि उक्त मौजा निजी रैयतों की जमीन है, अधिकांश कई लोग पिछले 50 साल से 70 साल के बीच में केवाला एवं लगान की रसीद कटा रखा है। सभी लोग बिहार सरकार को अपने लगान का राजस्व भी देते आ रहे हैं। रेलवे नाजायज तरीके से उक्त जमीन को जबरन कब्जा करना चाह रही है। रेलवे के मालदा डिवीजन के मंडल इंजीनियर टीम के द्वारा जारी नोटिस के माध्यम से तय समय के अंदर जवाब मांगा गया था जबकि स्थानीय निवासियों द्वारा रजिस्टर्ड डाक से जब जवाब भेजा गया तो उसे बैरंग वापस कर दिया गया। जिला पदाधिकारी की अनुपस्थिति में कार्यालय को दिए आवेदन में स्थानीय निवासियों ने कहा है कि हम लोग का खतियान और केवाला जमीन है जिसे रेलवे गैर कानूनी तरीके से कब्जा करना चाह रही है। जिला पदाधिकारी महोदय तुरंत इस आवेदन पर संज्ञान लेने की अपील लोगो ंने कि इस मौके पर स्थानीय ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव रौशन कुमार सिन्हा, सीपीएम के जिला मंत्री मोती शाह, महिला नेत्री सुनीता कुमारी सिन्हा के नेतृत्व में लोकेश साहू, विक्की कुमार, गोविंद कुमार, समर्पित कुमार, रविंद्र कुमार, पवन कुमार, गोपी कुमार, हरिओम कुमार, छोटू कुमार, महेश कुमार, अनिल कुमार, बबलू साहू, विष्णु देव कुमार, कपिल देव साहू, रामविलास साहू, महेश कुमार सहित कई लोगों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर न्याय की मांग किया है।


जबकि इस आवंदन पर जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह ने वरिय अधिकारी से बात करने की बात कही है और लोगों को अश्वासन दिलाया है जो कुछ होगा मदद पहॅुचाने की बात की गयी है।