October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक

Ben News 24 Live

जहानाबाद । जिले के
जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला स्तरीय उर्वरक निगरानी समिति की बैठक सभी माननीय सदस्यों एवं उनके प्रतिनिधियों तथा संबंधित पदाधिकारियों के साथ सम्पन्न की गई है।
बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार द्वारा बताया गया कि जिले में इस खरीफ मौसम में कुल 14 हजार मैट्रिक टन यूरिया की आपूर्ति का लक्ष्य निर्धारित है। माह जून, 2022 तक यूरिया आपूर्ति का कुल लक्ष्य 3188 मैट्रिक टन विरूद्ध अभीतक 3147.4 मैट्रिक टन की आपूर्ति की गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार उर्वरको की ससमय आपूर्ति करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों से पत्राचार किया जाए। जिला पदाधिकारी ने यह भी निदेश दिया कि उर्वरको का हरहाल में निर्धारित मूल्य पर हीं बिक्री कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा आश्वस्त कराया गया कि सरकारी नियमानुसार जीरो टाॅलरेंस नीति का अनुपालन सख्ती से करते हुए उर्वरको की बिक्री सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में माननीय विधान सभा सदस्य, मखदुमपुर श्री सतीश कुमार द्वारा उर्वरको का समान्य रूप से वितरण कराने पर बल दिया गया तथा सुझाव दिया गया कि फसल आच्छादन तथा किसानों के द्वारा उर्वरको की मांग के अनुसार उर्वरको का वितरण कराया जाए। माननीय सदस्य विधान परिषद श्री अवधेश नारायण सिंह के प्रतिनिधि श्री मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि उर्वरक कम्पनियों के द्वारा खुदरा उर्वरक बिक्री केन्द्र तक एफ.ओ.आर. नहीं दिया जाता है, जिसके फलस्वरूप खुदरा उर्वरक बिक्रेताओं को उर्वरको की बिक्री निर्धारित मूल्य पर करने में कठिनाई होती है।
बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ-साथ उप विकास आयुक्त श्री परितोष कुमार, माननीय विधान सभा सदस्य, मखदुमपुर श्री सतीश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी श्री संजय कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री बाबू रजा, ईफको के क्षेत्रीय पदाधिकारी रोहित कुमार, माननीय सदस्य विधान परिषद
अवधेश नारायण सिंह के प्रतिनिधि मनोज कुमार सहित जिले सेे विधान मंडल के माननीय सदस्यों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।