October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

जल, स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के एचएम को डीएम ने किया सम्मानित

Ben News 24 Live

जहानाबाद। जिले के जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय के द्वारा सभा कक्ष में राष्ट्रीय स्वच्छ बिहार पुरस्कार 2021- 22 के अंतर्गत जल, स्वच्छता एवं साफ सफाई (WASH) के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जहानाबाद जिले में 12 विद्यालयों का चयन किया गया जिसमें मयूर पब्लिक स्कूल काको, मध्य विद्यालय बौरी हुलासगंज, मध्य विद्यालय शकूराबाद रतनी फरीदपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय जहानाबाद, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जहांगीरपुर रतनी फरीदपुर, उच्च विद्यालय नोऑवा रतनी फरीदपुर, श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल मखदुमपुर, बाल विद्या निकेतन जहानाबाद, गुरुकुल सेंट्रल स्कूल घोषी, उच्च विद्यालय रकासिय दयालचक रतनी फरीदपुर, सरस्वती विद्या निकेतन जहानाबाद एवं मध्य विद्यालय श्री बीगहा, रतनी फरीदपुर शामिल है। राष्ट्रीय स्वच्छ बिहार पुरस्कार 2021- 22 के अंतर्गत जल, स्वच्छता एवं साफ सफाई (WASH) के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य का आकलन छः घटकों के आधार पर किया गया था, जिसमें जल, शौचालय,संचालन और अनुरक्षण, साबुन से हाथ धोना,व्यवहार परिवर्तन और निर्माण क्षमता तथा कोविड 19 तैयारी और प्रतिक्रिया सम्मिलित है। विद्यालयों को उक्त घटकों के समेकित रैंकिंग के आधार पर पुरस्कृत करने के साथ साथ श्रेणीवार हर घटक के लिए अपेक्षाकृत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि जो बेहतर प्रदर्शन विद्यालय के एचएम द्वारा की गई है उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। जिले के जिला पदाधिकारी ने विद्यालय के एचएम को सम्मानित कर सरकार की योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए प्रेरित भी करने का काम किया है।