November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

13 दिनों का रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था कल समाप्त होगी

Ben News 24 Live

लखीसराय रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा का इंतेजाम कल खत्म हो जायेगी

लखीसराय रेलवे प्लेटफार्म की सूरक्षा का पुख्ता इंतेजाम की आखिरी तारीख कल, अग्निपथ योजना के बाद उपद्रव्यों के द्धारा जनसेवा और विक्रमशीला एक्सप्रेस के कुल 14 बोगियों को किया गया था आग के हवाले इसी को लेकर सूरक्षा बढ़ी थी अबतक कुल 32 लोग हुए थे गिरफ्तार और की गिरफ्तारी पर चल रही छापेमारी कई लूटे गए सामग्री भी बरामद।
लखीसराय जिले मे पिछले 17 जून को अग्निपथ योजना आने के बाद ही उपद्रव्यी के द्धारा लखीसराय प्लेटफार्म नं 2/3/4 नं0 पर लगे कांउन्टर के शीशे और दुकान मे रखे सामग्री लुटने तथा यात्रियो से बदसुलकी कर जबरदस्ती टेन से उतार कर दो नं0 पर खड़ी विक्रमशीला और आउटर सिंग्रल पर खड़ी जनसेवा एक्सप्रेस टेªन के कुल 16 बोगियों को आग के हवाले कर दिया था जिसमें करीबन रेलवे को करोड़ों का नुकसान हुआ था। इसी उपद्रव्यी के कारण लखीसराय के जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह और बिहार सरकार के लिखित सूचना के आधार आदेश पर लखीसराय प्लेटफार्म की सूरक्षा की पुख्ता इतंेजाम किया गया था। आदेश पत्र मे कुल तेरहा दिन तक कड़ी सूरक्षा का इंतेजाम किया गया था।

जिसमें लखीसराय लोकल टाउन थाना, जीआरपी थाना , रेल पुलिस के अलावे कुछ कामांडो फोर्स को तैनात किया । ज्ञात हो कि जनसेवा और विक्रम शीला एक्सप्रेस के पार्सल बोगी को तोडकर कई लाखो की सम्पति को भी लोगो ने लुट लिया कई सामग्री पुलिस ने बरामद करते हुए कुल अबतक 32 लोगों को हिरासत मे लेते हुए जेल भेज दिया है और अन्य कि गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।
इस संबध में तैनात मजिस्ट्रेट प्रेम कुमार पासवान ने बताया कि जिला पदाधिकारी के आदेश के अनुसार कुल 12 दिनों तक सूरक्षा के दृष्टिकोण से लगाया गया था जिसमें भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती हुई थी। जिसमें हर आने जाने वाले लोगों पर और यात्रियों की सूविधा दि जाने वाली सभी बिन्दुओ को देखा गया है कल हमारी तैनाती का आखिरी दिन होगा जिला प्रशासन का आदेश जैसा होगा किया जायेगा।