October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

स्वास्थ्य सेवाएं से लेकर हर विकास योजना पर एक बैठक सम्पन्न

Ben News 24 Live

लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के अंतर्गत ई किसान भवन में प्रखंड प्रमुख रंजू देवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी उपस्थित हुए वही संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र मननपुर मैं डॉक्टर को पदस्थापना कराने पर जोर दिया तथा मध्य विद्यालय भंडार में टेन प्लस टू में शिक्षक नियुक्ति करने के लिए जोर दिया गया पंचायत समिति सदस्य निरंजन पासवान ने कहा कि पीएससी मननपुर के लिए भूमि उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया तथा बिजली की स्थिति में सुधार लाने पर जोर दिया गया भल्लू पंचायत के पंचायत समिति सदस्य शिवनंदन बिन ने कहा कि महजनमा मैं प्राथमिक विद्यालय की स्थापना हो तथा महुलिया ग्राम पासवान टोला में 1 प्राथमिक विद्यालय की स्थापना हो पंचायत समिति बेबी देवी ने कहा कि ईटाउनपंचायत में शिक्षकों की कमी को पूर्ति करने के लिए जोर दिया गया तथा चांद सामुदायिक स्वास्थ्य में विधि व्यवस्था को सुधार लाने पर जोर दिया गया ईटाउन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश पासवान ने कहा कि शिक्षा में सुधार हो तथा स्कूल के जमीन पर जो भी अतिक्रमण कर लिया है उसे मुक्त कराया जाए तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चानन में समुचित व्यवस्था किया जाए जानकी डी पंचायत के मुखिया धुरू देवी ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय जानकी डी को मध्य विद्यालय जानकी डी में अप्पर ग्रेट कर दिया जाए बरारे मुसहरी में विद्यालय भवन का निर्माण हो प्रखंड प्रमुख रणजी देवी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ट्राई कॉल कराने का अनुरोध किया गया तथा प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर को मध्य विद्यालय में अपार ग्रेट कराने का अनुरोध किया गया लखीसराय के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आभा रानी ने कहा कि आंगनबाड़ी संबंधित कोई भी समस्या हो तो मुझे अवगत करावे उन्होंने कहा कि जिस पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्र बनाने के लिए जमीन उपलब्ध है तो उसका खाता खसरा सहित लगभग 1 कट्ठा जमीन उपलब्ध करावे फिलहाल कुंदर पंचायत में वार्ड नंबर नो एवं एक में छत ढलाई का कार्य तथा भलुई एवं जानकी डी वार्ड नंबर 6 में जमीन में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए न्यू पड़ चुका है तथा चानन में 134 सेविका कार्य कर रही है जो सभी केंद्र सुचारू रूप से संचालित है प्रखंड प्रमुख ने कहा कि सभी योजनाओं को प्राथमिकता के अनुसार किया जाएगा चानन प्रखंड में जो भी योजना चल रहा है उसे धरातल पर उतारा जाएगा उन्होंने यह भी कहा कि चांदन में बिजली की समस्या बहुत रहती है मैं उसे वरीय पदाधिकारी से बात कर समस्या को समाधान जल्द से जल्द करूंगी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि विगत बैठे में जो निर्णय लिया गया है या शिकायत हुई है उसका नहीं हुआ है सभी संबंधित पदाधिकारी जैसे शिक्षा स्वास्थ्य राजेश पीएचडी शिकायत मिली थी संबंधित विभाग के पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट करा लिया गया है अगली बैठक में इसका निष्पादन कर लिया जाएगा बता दें आज के बैठक में अहम मुद्दा स्वास्थ्य शिक्षा जन नल एवं बाल विकास परियोजना संबंधित रखी गई।