जहानाबाद पंचमहला गोल चबूतरा के पास नौ दिवसीय श्री राम कथा महोत्सव किया जा रहा है। जिसका कलश शोभायात्रा पंचमहला से निकलकर मलाहचक होते हुए घोड़ा अस्पताल से चलकर सोया घाट से जल उठा कर वापस मलाहचक मोर होते हुए पंचमहला गोल्ड चबूतरा के पास आए सैकड़ों से अधिक इस कलश शोभायात्रा में भक्तों ने नाच गान बजाते हुए झूमते गाते हुए शोभा यात्रा निकाले जो गुरुवार से 24-62022 तक शुक्रवार तक कथा श्री धाम अयोध्या जी से पधारे श्री श्री 1008 श्री राम हर्षण दास जी महाराज के कृपा पात्र संत व्यास प्रभु दास जी महाराज, शास्त्री राघव नंदन पाठक बनारस, शास्त्री प्रियांशु दुबे काशी हिंदू विश्वविद्यालय महाराज के तत्वधान में शाम 7:00 बजे से 10:00 बजे तक में श्री राम कथा महोत्सव का भव्य आयोजन होने जा रहा है इस कार्यक्रम में सहयोगी वासुदेव प्रसाद विष्णु प्रसाद संतोष कुमार अविनाश कुमार अमित कुमार मथुरा साहू गुलाब बाबू रामस्वरूप साव नारायण जी एवं अन्य लोगों के सहयोग से राम कथा का आयोजन किया जा रहा है।
More Stories
कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक
जनसंवाद यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने चलाया जनसंपर्क अभियान।
जहानाबाद: अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन