September 19, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

ओरिएंटल कॉलेज आफ एजुकेशन दरभंगा में B. Ed , सत्र 2020-22 के प्रशिक्षणार्थियों का सत्र समापन पर फेयरवेल समारोह का आयोजन

Ben News 24 Live

ओरिएंटल कॉलेज आफ एजुकेशन दरभंगा में B. Ed , सत्र 2020-22 के प्रशिक्षणार्थियों का सत्र समापन पर फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में दरभंगा के नगर विधायक माननीय श्री संजय सरावगी साहब, विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर शब्बीर अहमद,( पूर्व सिविल सर्जन, दरभंगा), श्री अजय कुमार ठाकुर, (मुखिया, ग्राम पंचायत शिशु वेस्ट, दरभंगा), श्री मतलूब आलम खान, (सरपंच, ग्राम पंचायत शिशु वेस्ट, दरभंगा), पंचायत समिति सदस्य, उदय साहनी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता MANUU,CTE, दरभंगा के प्रधानाचार्य प्रोफ़ेसर मोहम्मद फैज अहमद ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मोहम्मद सिद्दीकी के द्वारा कलाम ए पाक की तिलावत तथा लवली कुमारी के सरस्वती वंदना से हुई। कॉलेज के डायरेक्टर इकबाल अहमद ने मिथिला की संस्कृति द्वारा मेहमानों का स्वागत किया, स्वागत अभिभाषण कालेज के प्राचार्य डॉक्टर जी एम अंसारी ने दिया तथा धन्यवाद ज्ञापन सैयद शाहिद हसनैन एवं मंच संचालन प्रोफेसर सहरिश तैय्यबा ने किया। मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री संजय सरावगी ने शिक्षक प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बरकरार रखने तथा राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की मुख्य भूमिका की बात की तथा गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा को बरकरार रखने में ओरिएंटल कॉलेज आफ एजुकेशन की सराहना की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रोफ़ेसर मोहम्मद फैज अहमद ने हर व्यक्ति तथा संस्थान को अपनी योग्यता एवं क्षमता से सकारात्मक कार्य को करने पर बल दिया, उन्होंने कहा कि यह मानी नहीं रखता है की आपकी क्षमता कितनी है, मानी यह रखता है कि आपने अपनी क्षमता का सही समय पर सकारात्मक उपयोग किया कि नहीं। कार्यक्रम में B.Ed के प्रशिक्षणार्थियों ने अपने सीनियर्स के लिए बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर विदाई दी तथा माननीय विधायक के द्वारा विदा हो रहे सत्र 2020 – 22 के प्रशिक्षणार्थियों को कॉलेज का स्मृति चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद दिया गया। इस अवसर पर Prof.G.K.JHA, Prof. M. Sohrab, Prof. S. Kumar, Prof.M. P. Singh, Prof.S. N. Ahmad, Prof A. Prakas, Prof. D. Kumar, Prof. I. Afshan, Prof. F. Nahid, Dr. H. Perween, Dr. S. Kumari, Dr. F. Jahan, Dr. G. Kumari, Dr. A. P. Rani, S. A. Khan, Seraj Ahmad, Syed Sharique Husain, Umar Khaiyam Shambhu Sahni तथा कालेज के बीएड सत्र 2020-22 तथा 2021-23 के सभी प्रशिक्षणार्थी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे।