September 16, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

कल रात्रि से मुख्य सड़क जमुई और पटना जाने वाले सड़क को किया गया अवरूद्ध सड़क मार्ग डायभट्

Ben News 24 Live


लखीसराय रेल पुल हटाने को लेकर उठाया गया है कदम
लखीसराय जिले के जिला समाहारणालय जमूई, सिकन्दरा और पटना जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग की रूट में डायभट किया गया है। यह इसलिए किया गया है कि किउल और लखीसराय में पूर्व से बने पुराने पुल की सीमा उम्र खत्म हो गया था और यह किउल रेल पुल पिछले कई दिनों से क्षतिगस्त हो जाने की बजह से रेल डिविजनल की ओर से नया रेल पुल का निर्माण किया गया था जिसके बाद बने वर्षो विटिस राज्य पुल को रेल विभाग ने एक कंपनी को निलाम कुछ दिनों पहले की थी। और आधे से अधिक पुल को निर्मित लोहे को हटा लिया गया था जिसमें एक पुल की क्षति पुल को हटाने के लिए सड़क मार्ग को अवरूद करके ही हटाना था है जिसको लेकर रेल विभाग ने जिला अधिकारी से मदद मांगी थी। इसी आलोक में रास्ते को दस दिनों के लिए डायभट् किया गया है।


इस संबध में लखीसराय के जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे पुल क्षतिगस्त हो गया था जिसको लेकर रेल विभाग ने एक दुसरा नये पुल का निर्माण कर पुराने पुल को हटाने की मदद रेल विभाग की ओर से मांग की गई थी। इस अवलोकन अनुमंडल पदाधिकारी और रेल विभाग के आलाअधिकारी की ओर से निरिक्षण किया गया । जिसमें दस दिनो ंका समय दिया गया है जो कि कल यानि 10 मई ये लेका 20 मई तक का समय सीमा दिया गया है हालांकि पुल क्षतिगस्त को हटाने के लिए रात्रि को दस बजय से लेकर सुवह 6 बजे का समय में सड़क को अवरूद्ध किया गया है लोगो ंकी परेशानी को देखते हुए सभी वाहनो ंको आने और जाने के लिए वायपास निर्मित पुल से होकर डायभट् किया गया है। ताकि लोगों को कोई भी किसी तरह की परेशानी नहीं हो तथा रेल विभाग भी समय को देखते अपना कार्य समाप्त करे।