November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

चानन विकास बढ़ाने और लोगो से शिष्ट्राचार मुलाकात को लेकर पहॅुचे सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह

Ben News 24 Live

एक दिवसीय दौरे पर सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पहॅुचे चानन

राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह का चानन में स्वागत

लखीसराय जिले के दियारा इलाकों के गांव के विकास का जायजा लेने के बाद आज लखीसराय के चानन के इटौन, मलिया, नगरदार और संग्रामपुर गांव पहॅुचे जहाँ स्थानीय सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने विकास कार्य का हालचाल लोगों से ली तथा उनकी समस्या को सुनी है। इस मौके पर सांसद का भव्य स्वागत भी लोगों ने किया इस अवसर पर स्थानीय लोगों के अलावे मुखिया प्रतिनिधि, जदयू जिला अध्यक्ष रामांनद मंडल, चानन प्रखंड के कई मुखिया प्रतिनिधि तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सैयद इमरान मसूद, चानन थाना अध्यक्ष वैभव कुमार, जिला परिषद प्रतिनिधि और अन्य नेता उपस्थित थे।

जबकि वहीं मुखिया संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक कुमार सिंह ने मंच की सारी विधिव्यवस्था का ख्याल रखा है। इस विकास दौरे पर अपनी समस्या रखते हुए ललन सिंह को कई लोगों ने आवेदन भी सौपा जिसमें नगर दार से मननपुर तक सड़क निर्माण एंव मरम्मती कार्य, मलिया से नगर दार तक सड़क निर्माण , मलिया में दलितों के विकास कार्य , बिजली समस्या को मांग तथा टांसफरमर बदलने की मांग को रखा है।

संग्रामपुर पंचायत जदयू नेता जमुना पंडित ललन सिंह का स्वागत चादर और गुलजस्ता देते हुए

इस मौके पर सभा को संबोधित करते हुए राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कहा कि कोरोना काल में लोगो से मिला जुलना नहीं हो रहा था आज कोरोना खत्म होने के बाद लोगों के हर सुख और दुख-दर्द को समझने आए है आज कई लोगों ने सड़क निर्माण करने मरम्मत करने की बात रखी है, जब में पहले चानन का दौड़ा किया था तो उस वक्त लोगों ने नहर की मांग को रखा उसे भी पुरा किया । कई जगहो पर पुल का निर्माण किया ।

https://youtu.be/QZZXAnViZz0

चानन के इलाकों में किसानों को फसल लगाने तथा इसकी देखरेख को लेकर सिचाई की व्यवस्था ठीक नहीं था आज नहर निर्माण और चानन में बड़ा बराज बनाने का कार्य पुरा हुआ तो किसानो ंकी सिचाई मे सुधार आया है। बाराज बनने के बाद लोगो ने इसी बराज पर सड़क निर्माण की मांग को रखा उसे भी पुरा किया आज की तारीख में एक गांव से दुसरे गांव को जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण किया गया है। चानन के इलाके में बिजली का पोल में तार लगाया गया लेकिन सालो तक बिजली नहीं मिली उसे पुरा किया गया जो घर धर में बिजली मिली है। लोगों ने आज सड़क निर्माण की बात कही है उसे भी किया जायेगा साथ ही मलिया में बिजली के टांसफर बदलने की मांग किया गया है वह भी तीन दिनो के अंदर बदल दिया जायेगा जिससे बिजली मिलने लगेगी। हर सरकारी सेवा में महिलाओं 35 प्रतिशत आरक्षण मिला है। आज नीतीश कुमार के विकास में कोई कमी नहीं है आज बिहार में बिजली की सुविधा मिली, महिलाओं का आरक्षण मिला, छात्राओं को साईकिल योजना का लाभ दिया, स्कूल में मिडडे भोजन की व्यवस्था की गई है।

छात्राओं को स्टुडेंट केरेडिट कार्ड मिला। आज बिहार में विकास की गंगा बह रही है। आज लाखो की संख्या में पंचायती राज की व्यवस्था में महिला जुटी है। जल्द ही जनगणना करने की बात की कहीं है सन 2011 के बाद अबतक नहीं हुई है आज 2022 में जनगणना होगी जिसको लेकर आज संख्या में चार बजे मुख्यमंत्री के द्धारा सर्वदलिय बैठक मे ंनिर्णय लिया जाएगा। बिहार में मुख्यमंत्री ने महिला को जिणोद्धार करने को लेकर बिहार मे शराब बंदी लागू किया गया है।