November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

बड़हिया में 32 घंटो के बाद एडीआरएम, जिला अधिकारी और प्रदर्शनकारी के बीच नोक झोंक के बाद आखिरकार प्रर्दशनकारी की बात मानने के बाद ही ट्रेन परिचालन चालू हुई।

Ben News 24 Live

लखीसराय जिले के बड़हिया में कल शनिवार से ही दो दिन बीत जाने के बाद करीबन 33 घंटो के बाद प्रर्दशनकारियों ने जिला प्रशासन और रेल प्रशासन के सतुंष्ट जबाब मिलने तथा अश्वासन पत्र के लिखित जबाब के बाद ट्रेन परिचालन शुरू किया गया है। आपको बता दे कि यह तीसरी धरना बड़हिया के रेलवे स्टेशन पर इतनी लंबी धरना चला है। जिसमें प्रशासन का पसीना काफी बहा है आखिरकार रेल संघर्ष समिति सदस्यों की ओर से दर्जनों ट्रेन का ठहराव की मांग को रखा गया था लेकिन अधिकारी लिखित की सहमति के बाद बड़हिया में दो ट्रेन तत्काल रूकने की मांग पर सहमति बनी है जिसमें प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अधिकारी संजय कुमार, एडीआरएम दानापुर के आलाअधिकारी और अन्य अधिकारियों ने मौजूदा 15 सौ लोगों से वार्तालाप किया है। जिसमें लिखित अश्वासन अधिकारियों ने दी है कि 15 दिनों के अंदर रेल मंत्रालय दिल्ली के जवाब आने के बाद दानापुर के डिविजनल में वार्तालाप संघर्ष समिति करेगी। और तत्काल 15 दिनों के अंदर पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस और जनसेवा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव देने के बाद काफी प्रशासिनक अधिकारी और प्रर्दशनकारी के बीच नोक झोंक के बाद तथा समझौता के आधार पर जाम की समस्या को समाप्त कर ट्रेन परिचालन को चालू किया गया है।

जबकि डीआरएम दानापुर के द्वारा उच्च अधिकारियों के सहमति मिलने के बाद कुल और 6 ट्रेनों का परिचालन चालू करने की सहमति अश्वासन 60 दिनों के अंदर चालू करने की बात सामने आई है। ज्ञात हो कि बड़हिया में यह तीसरी चक्का जाम था इसके पहले भी कोविड के बाद जाम 24 घंटा प्रर्दशन किया गया था। इसके पूर्व एक दर्शक पहले भी ट्रेन ठहराव की मांग को लेकर लंबी समय तक ट्रेन का परिचालन बंद हुआ था।

इस संबध में जिले के जिला अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि कि रेल विभाग के उच्च अधिकारी से बार्तालाप होने के मिले अश्वासन के बाद दानापुर डीआएम और स्वयं लिखकर एक कागजात बनाई गई सहमति के ब ाद जाम की समस्या हटी है टेªन का परिचालन चालू किया गया हैं अब अप और डाउन टेªनो का भी परिचालन शुरू हो जाएगी।