लखीसराय जिले के बड़हिया में 32 घंटो के बाद भी सतुंष्ट जबाब अश्वासन नहीं मिलने के कारण अब भी रेल संघर्ष समिति सदस्यों के तरफ से जक्का जाम की स्थिति बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अधिकारी संजय कुमार, एडीएम दानापुर आलाअधिकारी और अन्य अधिकारियों ने मौजूदा प्रदंहा सौ लोगों से वार्तालाप किया है। जिसमें लिखित अश्वासन अधिकारियों ने दी है जिसमें 8 दिनों के बाद रेल मंत्रालय दिल्ली से जबाब आने के बाद दानापुर के डिविजनल में बार्तालाप संधर्ष समिति करेगी। और तत्काल प्रदंहा दिनों के अंदर पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस ठहराव देने की बात कही है लेकिन प्रर्दशन कारी उग्र है जो पदाधिकारी की बातों को अनुसनी कर अब भी प्रर्दशन कारी आंदोलन कर रहे है।
वही दूसरी ओर आलाअधिकारी और पुलिस बल मौजूद है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित