November 21, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

शहर को आदर्श बनाने के लिए प्रभात फेरी का आयोजन

Ben News 24 Live


जिला प्रशासन एवं आर्ट ऑफ लिविंग के सयुंक्त तत्वाधान मे स्वच्छता अभियान, बाल बिवाह निषेध अभियान, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं तथा पर्यावरण सरंक्षण को लेकर जागरूकता अभियान से पहले प्रभात फेरी का आयोजन किया गया है जिसका शुभांरभ लखीसराय के जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्र के द्वारा आयोजित किया गया है।

जबकि जिला जल एवं स्वच्छता समिति एवं नगर परिषद के द्वारा कुल 13 जगहों पर सफाई अभियान चलाया गया है। इस मौके पर लखीसराय के एडीएम सुधांशु शेखर, डीसीसी कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चंदन कुमार के अलावे अन्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे है।

ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम के मौके पर लखीसराय के जिला अधिकारी ने उपस्थित कर्मी और लखीसराय की जनता , जनप्रतिनिधि को संबोधित करते हुए अपील कर कहा कि लखीसराय ने ठाना है शहर को आर्दश बनाना है इसके लिए हर कोई अपनी बेटी के नाम एक पौधे लगाने का कार्य करे साथ ही बेटी को आत्मबल बनाने पर अपनी पुरी तंत्र को लगाते हुए एक मुकाम तक पहॅुचाने का काम करे तभी वह पुरी तरह से आत्मनिर्भर बन पायेगी। साथ ही यह भी बताया कि आज जिले में कला संबधित कई कार्यक्रम को रखा गया है। खासकर आज प्रभात फेरी जो निकाला गया है उसका चार मकसद है जिसमें बेटी पढ़ानी है और 21 साल के बाद शादी करानी, दुसरा पेड लगाना है और पार्यावरण बचाना है, तीसरा साफ-सफाई अपना कर घर और बाजार को स्वच्छ बनाना है और लक्ष्मी जी को वापस घर बुलाना है इसके साथ सभी दुकानदारो से अपील किया गया है कि सुवह 9 बजे से पहले साफ सफाई कर या रात में सफाई कर कुड़ा को कुडेदान में फेके और चौथी आर्ट ऑफ लिविंग अपनाकर शरीर और मन को स्वस्थ बनाना है और जीवन में खुशियॉ लाना है।