लखीसराय जिले के चानन प्रखंड में आज खेल दिवस के मौके पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसुआचक के 6 खिलाड़ियों का चयन हाँकी टीम में हुआ बिहार राज्य हॉकी संघ तत्वाधान में गुरुवार को राजधानी पटना के दानापुर डी आर एस के मैदान 14 वीं बिहार हॉकी जूनियर बालक स्टेट चैंपियनशिप 2024 में अपना जलवा दिखाएंगे बताते चलें कि इससे पूर्व भी उत्क्रमित उच्च विद्यालय बसुआचक के 6 लड़कियों का चयन हुआ था अब बालक का चयन हुआ जो पटना के दानापुर में खेले जाएंगे जो चानन ही नही लखीसराय जिले के लिए गौरव की बात है जो पूरे चैनल प्रखंड में मात्र एक ही विद्यालय है जहां से एक साथ छह लड़कियों का हॉकी टीम में चयन हुआ बताते चलें कि नक्सली क्षेत्र होने के बावजूद भी यहां के छात्र.छात्राओं में खेल के प्रति जागरूक हो रहे हैं इस हॉकी टीम की चयन मे बड़हिया प्रखण्ड से 3ए सूर्यगढ़ा प्रखंड से 4ए लखीसराय प्रखंड से 3ए तथा चानन प्रखंड से 6 खिलाड़ियों सहित 16 खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिससे पटना भेजा गया है इस संबंध में बसुआचक विद्यालय का फिजिकल शिक्षक अंकित स्नेही ने बताया कि 2 माह पहले जिला के विभिन्न खेलों में यहां के खिलाड़ियों ने अपना जौहर गांधी मैदान लखीसराय मे दिखा चुके हैं उन्होंने बताया इन लोगों का चयन लखीसराय के गांधी मैदान में ट्रायल के दौरान हुआ है जिला हॉकी टीम के संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव के अगुवाई में भेजा गया है उन्होंने बताया कि चयन खिलाड़ियों में धीरज कुमार शिवम कुमार सुभाष कुमार सूरज देव कुमार पीयूष कुमार दिव्यांशु कुमार का चयन हुआ है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित