डा आर लाल गुप्ता
बिहार के लखीसराय जिले के एसपी पंकज कुमार को उनके बेहतर कार्य एवं कानून के साथ ही जनमानस के लिए की गई सराहनीय काम को लेकर उन्हें दुसरी बार सराहनीय सेवा पदक के लिए राष्ट्रीय पदक के लिए चुना गया है।
राष्ट्रपति महोदया के द्वारा सराहनीय सेवा पदक दिए जाने की घोषणा से पूरा लखीसराय के प्रशासनिक अधिकारी पदाधिकारी व पुलिस महकमे अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।जानकारी हो कि पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार 13 मई 2022 से लखीसराय में 31 वें एसपी के रूप में पद भार ग्रहण किया था। जिन्हें इसके पूर्व भी 2016 में गैलेंट्री अवॉर्ड लेने का गौरव प्राप्त है।
इस अवार्ड के लिए चुने जाने पर उन्होंने लखीसराय जिला के लोगों को बधाई देते हुए कहा है कि उनके कार्यों में जिले के लोगों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ जिसके बदौलत उन्हें सराहनीय सेवा पदक लेने का सुअवसर प्राप्त हुआ है। इसके साथ ही अभियान एएसपी मोतीलाल ने भी बताया कि 11 फरवरी 2021 को चानन के बीहड़ जंगल में हार्डकोर नक्सली मनसा कोड़ा को मार गिराए जाने को लेकर लखीसराय के एस एस बी डिप्टी कमांडेंट सहित पांच लोगों को गैलंट्री अवॉर्ड से नवाजे जायेगें हैं।
इसमें डिप्टी कमांडेंट हेमंत कुमार इंस्पेक्टर, सैयद अशरफ कांस्टेबल, रूट योगेंद्र रामचंद्र, जुनमोनी बरहु ,कोनगरी शामिल हैं।
More Stories
तीन दिवसीय बाल फिल्म महोत्सव का शुभांरभ
पैक्स चुनाव की सरगर्मी तेज कईयो ने किया नामांकन
ग्यारह हजार तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत