October 18, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

भाजपा प्रधान कार्यालय में कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित।

Ben News 24 Live


लखीसराय भाजपा प्रधान कार्यालय मे जिला कारिणी सदस्यों की बैठक आयोजित बिहार के उपमुख्यमंत्री सह स्थानींय विधायल विजय कुमार सिंहा ने शिरकत और आगामी विधानसभा पर चर्चा।
लखीसराय जिले के भाजपा प्रधान कार्यालय में जिला कार्यकारिणी बैठक आयोजित किया गया है जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा एंव पंचायती राज्य मंत्री केदार प्रसाद गूप्ता ने शिरकत की है बैठक के बाद 2025 में होने वाले विधान सभा पर चर्चा किया गया है और बड़ी तादात में भाजपा सदस्य बनाने की अपील की गई है। यही नही इस बैठक में विजय कुमार सिंहा ने तीसरी बार बडी पार्टी बनने पर प्रधानमंत्री को बधाई दि है। इस मौके पर कई प्रखंडों से कार्यकारिणी सदस्य मौजदू रहे बता दे कि बैठक लखीसराय के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया गया। बैठक में आम बजट, एक पौधे मां के नाम, संगठन की मजबूती, आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी व सभी मंडल में विस्तारित बैठक 15 अगस्त से पहले किये जाने पर विस्तार से चर्चा की गयी है। इसके अलावे आगामी विधानसभा चुनाव 2025 से पहले अधिक से अधिक कार्यकारिणी की सदस्यता पर जोर दिया गया हैं हालांकि इस बैठक में विशिष्ट अतिथियो को बुलाया गया है जिसमें बिहार के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता शामिल हुए। बैठक के समाप्ति के बाद 02 मिनट का मौन धारण कर पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं पत्रकारों से बातचीत करते हुए डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरी बार कार्यकाल में जो आम बजट आया है। उसमें किसान, नौजवान, गरीब महिलाओं का विशेष ध्यान रखा गया है। इससे बिहार का कायाकल्प होना निश्चित है।साथ ही बिहार विशेषकार्य करने पर प्रधानमंत्री को बधाई दिया है।