November 22, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

मुहर्रम, निशान अखाड़ा जुलूस

Ben News 24 Live

चानन)प्रखंड के अल्पसंख्यक समुदाय के रहनेवाले गांवो में त्त्याग, बलिदान, मातम और सच्चई का पर्व मुहर्रम बुधवार जुम्मा को जगह-जगह मनाया गया।जिसमें भलुई,इटोंन, बंशीपुर, इटहरी,भण्डार सहित अन्य गांवों में मुस्लिम भाइयों ने इस पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाया। इस मौके पर गांव में ताजिया का पहलाम निकला गया।सड़क पर जुलूस दोपहर बाद से ही नजर आने लगा, जिसमें पुरुष, वृद्ध, नौजवान, बच्चे शामिल हुए।प्रखंड के मननपुर बाजार में इटोंन में रहनेवाले मुस्लिम युवाओं ने लाठी-डंडे और पारंपरिक हथियार के साथ करतब दिखाये। सभी लाठी और तलवार से लैस थे।पहलाम के रंगीन निशान अखाड़ा जुलूस में भारी संख्या में लोग शामिल हुए।वहीं ताजिया को बड़े ढंग से सजाया गया था। जो कि गांव की मुख्य सड़क होते हुए मननपुर गांधी चौक पर पहलाम को घुमाया गया। वहीं ताशा और नगाड़े के साथ मुहर्रम की खुशबू तैरती रही। वहीं गम और सब्र का त्योहार मोहर्रम को लेकर क्षेत्र के सभी मुसलिम भाइयों इमामबाड़ों की साफ-सफाई कर रंग रोगन के साथ मंगलवार की शाम को वहां पर पहलाम की तैयारी कर रखी थी।