September 16, 2024

www.bennews24live.com/Bharaas

लगातार बिजली गुल पर आक्रोश में गांव के लोग

Ben News 24 Live


लखीसराय जिले के संगा्रमपुर पंचायत में पिछले पांच दिनो से लगातार बिजली गूल होने के कारण लोगों की समस्या सहित पानी के लिए आहाकार और अंधेरे मे रहने पर मजबुर लोगों को गुस्सा बिजली विभाग पर फुटा है लोगो का कहना है कि दिन में लोग किसी तरह से समय और दिक्कतों का सामना कर लेते है लेकिन रात के अंधेरे में लोग कहा जाय। यही बजह रही कि लोग बिजली कि समस्या को लेकर उग्र रूपधारण किया बिजली उपभोक्ता ने पिछले बुधवार कि रात करीबन 10 बजे संग्रामपुर पंचायत के मुखिया दीपक सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कि संख्या मे विभिन्न गांवों के उपभोक्ता ने भी रात में ही कछुआ कोडासी,संग्रामपुर, भण्डार ,मननपुर, मननपुर बाज़ार, इटोन सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों ने पावर ग्रिड पर पहॅुचे और हंगामा करने लगे और बिजली विभाग के कनीय अभियंता रवि कुमार को जमकर खडीखोटी सुनाते हुए मुर्दा वाद के नारेबाजी की है। यही लोग रात के अंधेरे में ही अपनी मोटर साइकिल, ट्रेक्टर तथा दो पहिया वाहन से सैकडों कि संख्या मे लोग लेकर बिजली ग्रीड के पास पहॅुचे और बिजली विभाग के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया प्रर्दशन की इतनी संख्या बड़ी थी कि बिजली विभाग के अधिकारियों ने अपने दलबल के साथ नाईट गार्ड के सहारे छोडकर भाग निकलने बाद में पुलिस पहॅुची तो मामले को समझाबुझाकर शांत कराया है। इस संबध में मुखिया दीपक सिंह ने बताया कि पांच दिनों से बिजली कि समस्या से लोग परेशान होकर जूझ रहा है और फोन करने पर विभाग के कनीय अभियंता रवि कुमार कोई उत्तर नही दिया जाता है जिससे लोगों ने उग्र हो गया और रात में ही घेराव करने पहुंच गए इस संबंध में कनीय अभियंता रवि कुमार ने बताया कि बारिश होने पर पेड़ पौधे को लेकर काफी समस्या उत्पन्न हो जाती है इस लिए बिजली कि समस्या हो जाती है।