लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के अंतर्गत संग्रामपुर पंचायत के ग्राम भंडार में काली स्थान के निकट श्री श्री108 रामधन यज्ञ का का आयोजन किया गया जिसकी शुरूआत सुबह 6 बजे कन्याकुमारी के द्वारा शोभा कलश यात्रा निकाला गया जानकारी के मुताबिक पंचायत से भरमन होते हुए मननपुर बाजार होते हुए भलूई घाट में जलाभिषेक किया गया जल भरने के बाद भलूई घाट से सीधे काली स्थान मंडप में कलश को रखा गया जिसमें ढोल बाजे डीजे ताशा पार्टी के द्वारा जय जय श्री राम के नारे लगाते हुए भरमन किया गया ।
जिसमें में पुरे इलाके में वतन बरन मनमुक्त कर दिया कार्यक्रम में बरती के रूप में अर्जुन यादव, बोधी देवी, वाल्मीकि यादव, नंदकुमार, तलेवर यादव ,पुरोहित पंकज पांडे इस रामधुन यज्ञ के अगुवाई में मुखिया दीपक सिंह पंचायत समिति सदस्य निरंजन पासवान, सनोज यादव, सुधीर यादव, पप्पू साहू, पप्पू यादव, बबलू मंडल, बर्फी मंडल, मनोज यादव, सिनोद सिंह, रविंद्र चौरसिया, रमातर ठाकुर, बीके भंडारी, कृष्ण सिंह, रंजीत यादव, पूर्व फेक्स अध्यक्ष सुबोध साव, वर्तमान फेक्स अध्यक्ष नरेंद्र साहू ,शिवचरण यादव, मुकुंद मंडल, सुजीत महतो ,वाल्मीकि शर्मा, रामबालक महतो , सुशील सिंह सिनोद सिंह सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे हांलांकि यह रामधुन यज्ञ संध्या 600 बजे से प्रारंभ किया।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित