लखीसराय जिला में एक बड़ा हादसा हुआ है जहां चानन प्रखंड के कुंदर गांव में एक स्कार्पियों का संतुलन विगड़ जाने के कारण स्कार्पियों नहर मे जा गिरी जहां चालक अपनी सुझबुझ के कारण घटना घटित से पहले मौके से फरार हो गया हैं बताया जा रहा है कि स्कार्पियों कुंदर की ओर से आ रही जो कि चानन प्रखंड के ही कुराव गांव के निकट नहर के पास अचानक वाहन डाईवर का संतुलन बिगड़ गया है जिसके कारण पलटी मार गई संयोग स्कार्पियो पर डाईबर और एक यात्री बैठा था नही तो बड़ी हादसा हो सकती थी।
बैठे यात्री वाहन पर सवार एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया जबकि चालक मौके से फरार घटना को देख आसपास के लोगों ने जख्मी व्यक्ति पहचान लखीसराय थाना क्षेत्र के बालगुदर निवासी दिनेश मंडल के पुत्र सूरज कुमार के रूप में किया गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जहां मौके पर पहॅुची पुलिस ने आम लोगों द्वारा तत्परता दिखाते हुए इलाज के लिए लखीसराय सदर अस्पताल ले गई ।
इस संबध में पहॅुची चानन पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो के चालक कुराव मोड के निकट अपना संतुलन खो दिया और 10 फीट नीचे नहर में पलटी मार दी । यह महज संजोग था कि स्कॉर्पियो खाली था नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। जबकि प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक शुक्रवार के शाम करीब 6.00 बजे के आसपास स्कॉर्पियो बन्नू बगीचा से गोपालपुर की ओर किसी गाड़ी को टॉचन कर गया था। लौटते वक्त यह हादसा हुआ। इस संबंध मैं चानन थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलती है घटनास्थल पर एएसआई मनोज कुमार को भेजकर घटना में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया है।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित