लखीसराय जिले के चानन प्रखंड के अंतर्गत कई विद्यालयों में आज शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया जिसको लेकर विधालय के प्रांगण को फुल और गुब्बारे से सजाया गया है। इस समाचार सलंग्न को लेकर जब हमारे संवाददाता ने संग्रामपुर पंचायत के भंडार गंाव पहॅुचकर तहकीकात की है जहां प्राथमिक विद्यालय मंडल टोला, भंडार में ऐसी कोई सजावट नहीं थी लेकिन मौजुदा चौथे क्लास का रिजल्ट बच्चों को उनके अभिभाभक के सामने वितरण किया गया जिसमें बच्चों की उपस्थिति काफी कम थी। मौजूदा जो हालत देखा गया तो वहो बच्चो की संख्या मात्र 14 से 15 उपस्थिति रही । मिली जानकारी के मुताबिक बच्चो रिजल्ट प्रस्वीकृत पत्रों के वितरण के बाद बच्चों के हौसले बुलंद करने के लिए कोई इतंजाम नहीं दिखी जबकि आये हुए अभिभावक को जानकारी नहीं रहने की बजह से चुप रहे ।
इस संबध में स्कूल के प्राचार्या प्रभारी प्रीति आये से ली गई तो बताया कि हम पिछले छ दिन से विधायल के कार्य से बाहर थे ऐसी कोई सूचना नहीं मिला और किसी प्रकार की जानकारी विभाग से दी गई है। हां विधालय के प्रांगण में बेलुन लगाएं गये है अभिभावक का स्वागत किया गया हैं बताते चले कि विघालय के प्रचार्या से मिली जानकारी के अनुसार विधालय में कोई आवंटन राशि नहीं है ज्ञात हो कि विधालय में बच्चो की उपस्थिति होने के बाद भी करीबन 250 बच्चों को छुट्टी कर दिया जबकि सहायक शिक्षक आशुतोष कुमार से पूछा गया उन्होंने बताया की प्रभारी की काफी मनमर्जी चलती है। इस मौके पर अभिभावक जितेंद्र कुमार, मुन्ना कुमार, सोनी देवी, शोभा देवी, जितेंद्र मंडल सहित उपस्थित थे।
More Stories
डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में मेकिंग सह सह रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
विधि व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण पर बैठक आयोजित
काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित